मिओमीर कैमनोविच ने जर्मनी के यानिक हांफमैन को दी शिकस्त, करियर का पहला ATP खिताब जीता

By भाषा | Published: September 13, 2020 09:46 PM2020-09-13T21:46:42+5:302020-09-13T21:46:42+5:30

ये मिओमीर कैमनोविच के करियर का पहला एटीपी खिताब है...

Miomir’s Moment: Kecmanovic Claims Maiden Title In Kitzbühel | मिओमीर कैमनोविच ने जर्मनी के यानिक हांफमैन को दी शिकस्त, करियर का पहला ATP खिताब जीता

मिओमीर कैमनोविच ने जर्मनी के यानिक हांफमैन को दी शिकस्त, करियर का पहला ATP खिताब जीता

सर्बिया के मिओमीर कैमनोविच ने यूरोप में फरवरी के बाद खेली गयी पहली एटीपी प्रतियोगिता जनराली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को जर्मनी के यानिक हांफमैन को हराकर खिताब जीता। विश्व में 47वें रैंकिंग के कैमनोविच ने हांफमैन को फाइनल में 6-4, 6-4 से पराजित किया। यह उनके करियर का पहला एटीपी खिताब है।

इस टूर्नामेंट में सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति भी दी गयी थी। कैमनोविच ने बाद में कहा, ‘‘यह बहुत खास है, मेरा पहला एटीपी खिताब है। यह प्रशंसकों के साथ होने वाला पहला टूर्नामेंट है।’’

यह क्लेकोर्ट प्रतियोगिता जिस स्टेडियम में खेली जाती है उसकी क्षमता 5400 दर्शकों की है लेकिन सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी। एपी पंत नमिता नमिता

Web Title: Miomir’s Moment: Kecmanovic Claims Maiden Title In Kitzbühel

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे