टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा ने शेयर किया अपना 'नंबर', मैसेज का लगा अंबार, 40 घंटे 22 लाख से ज्यादा...
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 7, 2020 15:53 IST2020-04-07T15:53:57+5:302020-04-07T15:53:57+5:30
टेनिस से संन्यास का ऐलान कर चुकीं स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इस बीच फैंस के साथ बोरियत दूर करने का एक उपाय निकाला।

टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा ने शेयर किया अपना 'नंबर', मैसेज का लगा अंबार, 40 घंटे 22 लाख से ज्यादा...
कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त लोग अपने घरों में बंद हैं। भारत ही नहीं कई अन्य देशों में भी संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन हो रहा है। ऐसे में विभिन्न जगत से जुड़ी हस्तियां भी लोगों से उनके घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं।
टेनिस से संन्यास का ऐलान कर चुकीं स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इस बीच फैंस के साथ बोरियत दूर करने का एक उपाय निकाला। उन्होंने अपना नंबर सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद उन्हें ढेर सारे मैसेज आने लगे।
शारापोवा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं आपके साथ अपना नंबर साझा कर रही हूं आप मुझे टेक्स्ट करें। 310-564-7981 सचमुच। आप मुझे बताइए आप कैसे हैं। मुझसे सवाल करें या फिर सिर्फ हेलो कहें। कोई अच्छी रेसिपी है तो उसका भी स्वागत है।"
2.2 million views in 40 hours. My current phone status... https://t.co/JBz3jTcZEEpic.twitter.com/3LhexYt9t9
— Maria Sharapova (@MariaSharapova) April 5, 2020
बस फिर क्या था। मारिया शारापोवा को सिर्फ 40 घंटे के अंदर 2.2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए। उन्हें फिलहाल फ्री होने तक की फुर्सत नहीं मिल पा रही है।