सेरेना विलियम्स की बेटी के साथ 2040 में विंबलडन खेलना चाहते हैं लिएंडर पेस!
By विनीत कुमार | Updated: May 7, 2018 17:57 IST2018-05-07T17:54:51+5:302018-05-07T17:57:43+5:30
सेरेना ने पिछले ही साल 1 सिंतबर को मां बनी थीं। इसके बाद इस साल फेड कप से उन्होंने कोर्ट में वापसी भी की।

Leander Paes
नई दिल्ली, 7 मई: दिग्गज भारतीय दिग्गज टेनिस स्टार और हाल में डेविस कप में 43वीं युगल जीत दर्ज करने वाले लिएंडर पेस 2040 में सेरेना विलियम्स की बेटी एलेक्सिस के साथ मिलकर विंबडलन का मिक्स्ड डबल्स खेलना चाहते हैं। लिएंडर पेस ने अपने एक ट्वीट में सेरेना को टैग करते हुए अपनी ये इच्छा जाहिर की है।
सेरेना ने पिछले ही साल 1 सिंतबर को मां बनी थीं। इसके बाद इस साल फेड कप से उन्होंने कोर्ट में वापसी भी की लेकिन पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिका की सेरेना विलियम्स सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ियों में शुमार हैं और रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दो मिक्स्ड ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीते हैं। सेरेना ने अपने करियर में 125 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया औऱ इसमें 100 खिताब उनके पास है।
बहरहाल, लिएंडर पेस ने रविवार को सेरेना के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'सेरेना विलियम्स मैं विंबलडन-2040 के मिक्स्ड डबल्स के लिए एक पार्टनर की तलाश में हूं। क्या आपकी प्यारी सी बेटी एलेक्सिस मेरे एक और खिताब में मेरा साथ देगी?'
Hey Mama @serenawilliams I am looking for a mixed doubles partner for @Wimbledon in 2040...Reckon little Alexis will be ready to carry me to another title? 🏆🎾😉 https://t.co/rOHouImcsT
— Leander Paes (@Leander) May 5, 2018
लिएंडर पेस ने डबल्स और मिक्स्ड वर्ग में कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वह फिलहाल 44 साल के हैं और अब भी टेनिस कोर्ट पर सक्रिय हैं। पेस ने 16 साल की उम्र में 1990 में डेविस कप से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर अगले ही साल जूनियर स्तर पर नंबर-1 खिलाड़ी बन गए थे। (और पढ़ें- IPL Video: सनराइजर्स के खिलाफ मैच से पहले कोहली समेत RCB टीम ने उठाया हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ)