कोरोना का कहर: इंटरनेशनल टेनिस महासंघ अध्यक्ष ने अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की, आधे कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने की योजना

By भाषा | Updated: April 10, 2020 10:36 IST2020-04-10T10:36:32+5:302020-04-10T10:36:32+5:30

ITF president David Haggerty: कोरोना के संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के अध्यक्ष डेविड हगर्टी के वेतन में 30 फीसदी की कटौती के अलाावा आधे कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने की योजना

ITF president David Haggerty takes 30 percent pay cut to help 'job retention scheme | कोरोना का कहर: इंटरनेशनल टेनिस महासंघ अध्यक्ष ने अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की, आधे कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने की योजना

आईटीएफ प्रमुख ने नौकरियां बचाने के लिए अपने वेतन में की 30 फीसदी की कटौती

Highlightsनौकरियां बचाने के लिए आईटीएफ के लगभग आधे कर्मचारियों को अवकाश पर भेजने की योजनाहम जिस समस्या का सामना कर रहे हैं वह हमारे संगठन और खेल के लिये बुनियादी चुनौती है: आईटीएफ प्रमुख

लंदन:अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों की मदद के लिये कई उपायों की घोषणा की है जिनमें इस वैश्विक संस्था के प्रमुख डेविड हगर्टी का अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती करना भी शामिल है। एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट पिछले महीने के शुरू से ही निलंबित कर दिये गये थे और विंबलडन के रद्द होने के कारण उनकी 13 जुलाई तक वापसी की संभावना भी नहीं है।

आईटीएफ ने अपने कई टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द कर दिया है जिनमें पुरुष चैलेंजर टूर और महिला टेनिस टूर भी शामिल हैं। अगले सप्ताह से बुडापेस्ट में होने वाला पहला फेड कप फाइनल्स भी स्थगित कर दिया गया है। महासंघ ने कहा कि नौकरियों को बचाने की उसकी योजना में आईटीएफ के लगभग आधे कर्मचारियों को अवकाश पर भेजना भी शामिल है।

हगर्टी ने कहा, ‘‘हम जिस समस्या का सामना कर रहे हैं वह हमारे संगठन और खेल के लिये बुनियादी चुनौती है।’’ आईटीएफ बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी अपने वेतन में 20 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है।

Web Title: ITF president David Haggerty takes 30 percent pay cut to help 'job retention scheme

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे