वर्ल्ड रैंकिंग में 109वें पायदान पर काबिज जापान के टारो डेनियल ने इंडियन वेल्स में एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। जोकोविच हाल में कोहनी का ऑपरेशन करा कर कोर्ट पर लौटे हैं। डेनियल ने ढाई घंटे तक चले मुकाबले में जोकाविच को 7-6 (3), 4-6, 6-1 से हराया।
वहीं, वर्ल्ड नंबर-एक रोजर फेडरर ने बारिश से बाधित मैच में अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। फेडरर ने दूसरे दौर के मुकाबले में फेडरिको को 6-3, 7-6 (8/6) से मात दी।
पांच बार इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले जोकाविच ने आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर से बाहर होने के बाद अपनी कोहनी का ऑपरेशन कराया था। उन्होंने 2008, 2011, 2014, 2015 और 2016 में इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया है। डेनियल तीसरे दौर में बेल्जियम के रूबेन बेमेलमेंस और अर्जेंटीना के लियोनाडरे मेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। (और पढ़ें- शमी की बढ़ सकती मुश्किल, कोलकाता पुलिस ने BCCI से मांगी दक्षिण अफ्रीकी दौरे की जानकारी)