ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में जोकोविच से हारे फेडरर, संन्यास को लेकर बताया अपना फ्यूचर प्लान

By भाषा | Published: January 30, 2020 07:45 PM2020-01-30T19:45:21+5:302020-01-30T19:45:21+5:30

पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले फेडरर को विंबलडन में पांच सेट तक चले मैच में जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था।

I can still win Slams, says Roger Federer has no plans to retire | ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में जोकोविच से हारे फेडरर, संन्यास को लेकर बताया अपना फ्यूचर प्लान

ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में जोकोविच से हारे फेडरर, संन्यास को लेकर बताया अपना फ्यूचर प्लान

Highlightsचोटिल रोजर फेडरर ने गुरुवार को कहा कि उनकी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है।फेडरर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से 7-6 (7/1), 6-4, 6-3 से हार गए थे।

चोटिल रोजर फेडरर ने गुरुवार को कहा कि उनकी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और वह अब भी ग्रैंडस्लैम जीतने के लिये अच्छी स्थिति में हैं। यह 38 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से 7-6 (7/1), 6-4, 6-3 से हार गया था। फेडरर ने कहा कि उनकी जीत की केवल तीन प्रतिशत संभावना थी क्योंकि वह क्वार्टर फाइनल में टेनिस सैंडग्रेन के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट से उबर रहे थे।

इस निराशा के बावजूद स्विस दिग्गज का मानना है कि वह अब भी बड़े टूर्नामेंट जीत सकते हैं। विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी से पूछा गया कि उन्हें लगता है कि वह अपने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब में कुछ और खिताब जोड़ सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं ऐसा मानता हूं। मेरा खेल कैसा है, मैं कैसा खेल रहा हूं और इसे देखकर मेरा जवाब है हां।’’

पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले फेडरर को विंबलडन में पांच सेट तक चले मैच में जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह 2021 में अपने सातवें खिताब के लिये मेलबर्न में वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आप कुछ नहीं जानते कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है। विशेषकर मेरी उम्र को देखते हुए आप कुछ नहीं जानते। लेकिन मैं आश्वस्त हूं। मैं जैसा महसूस कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं। मेरी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है।’’

Web Title: I can still win Slams, says Roger Federer has no plans to retire

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे