French Open: सेमीफाइनल में राफेल नडाल vs रोजर फेडरर का मुकाबला, जानिए अब तक हुई 38 भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 6, 2019 09:31 AM2019-06-06T09:31:36+5:302019-06-06T09:31:36+5:30

Rafael Nadal vs Roger Federer: फ्रेंच ओपन 2019 के सेमीफाइनल में राफेल नडाल और रोजर फेडरर की भिड़ंत होगी, जानिए इन दोनों के बीच हुए मुकाबलों में कौन पड़ा है भारी

French Open Semi final: Rafael Nadal vs Roger Federer Head to Head records | French Open: सेमीफाइनल में राफेल नडाल vs रोजर फेडरर का मुकाबला, जानिए अब तक हुई 38 भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

फेडरर और नडाल के बीच होगी 39वीं बार भिड़ंत

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 12 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल का सामना 2009 के चैंपियन और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा।

सेमीफाइनल में होगी नडाल और फेडडर की भिड़ंत

वहीं अपना रिकॉर्ड 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की कोशिशों में जुटे राफेल नडाल ने क्वॉर्टर फाइनल में गत चैंपियन केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से हराते हुए फेडरर के साथ सेमीफाइनल में भिड़ंत पक्की की थी। 

नडाल vs फेडरर: कैसा रहा है भिड़ंत का रिकॉर्ड

नडाल के खिलाफ हुई भिड़ंत में फेडरर 23-15 से पीछे हैं-अपने आखिरी पांच मैच जीतने और क्ले कोर्ट पर रिकॉर्ड 13-2 से होने के बावजूद फेडरर कुल रिकॉर्ड में नडाल से पीछे हैं।

नडाल का फेडरर के खिलाफ रोला गैरां में रिकॉर्ड 5-0 का है, जिसमें नडाल ने सबसे हालिया जीत 2011 फ्रेंच ओपन फाइनल में फेडरर को मात देते हुए हासिल की थी।

ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले 28 सालों में दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी हैं फेडरर

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले जिमी कोनर्स के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इससे पहले जिमी कोनर्स ने 39 साल की उम्र में 1991 में यूएस ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

सोमवार को 33 साल के हुए राफेल नडाल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने की लिस्ट में फेडरर से तीन खिताब (17) पीछे हैं। फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में इन दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत उनके करियर की 39वीं भिड़ंत होगी। ये 2012 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों हारने के बाद फेडरर का पहला फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल होगा।

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने स्टैन वावरिंका को चार सेटों में चले मुकाबले में हराते हुए फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के साथ भिड़ंत पक्की की थी। इसके साथ ही 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे।

फेडरर ने क्वॉर्टर फाइनल में स्टैन वावरिंका को 7-6 (7/4), 4-6, 7-6 (7/5), 6-4 से हराते हुए 43वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के  और आठवीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में 2009 फ्रेंच ओपन विजेता फेडरर ने 53 विनर्स जमाए जबकि वावरिंका ने 61 अनफोर्स्ड एरर किए।

Web Title: French Open Semi final: Rafael Nadal vs Roger Federer Head to Head records

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे