लाइव न्यूज़ :

French Open 2019: नाओमी ओसाका उलटफेर से बचीं, ज्वेरेव की भी संघर्षपूर्ण जीत

By भाषा | Updated: May 29, 2019 12:23 IST

French Open 2019: दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका पहले ही दौर में उलटफेट का शिकार होने से बच गईं, पुरुष वर्ग में ज्वरेव भी पहुंचे दूसरे दौर में

Open in App

पेरिस, 29 मई: विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए मंगलवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी जबकि पुरुष वर्ग में जर्मनी के पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को भी जीत के लिये पसीना बहाना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ओसाका ने स्लोवाकिया की अन्ना कारोलिना शिमिडलोवा को 0-6, 7-6 (7/4), 6-1 से हराया।

यूएस और ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता ओसाका पर एक समय हालांकि एंजेलिक कर्बर (2017) के बाद फ्रेंच ओपन में पहले दौर में बाहर होने वाली केवल दूसरी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनने का खतरा मंडरा रहा था। विश्व में 90वें नंबर की शिमिडलोवा दूसरे सेट में दो बार दसवें और 12वें गेम में मैच के लिये सर्विस कर रही थीं।

एक समय वह जीत से केवल दो अंक पीछे थी लेकिन ओसाका ने हिम्मत नहीं हारी और अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके वापसी की। उनका अगला मुकाबला दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका से होगा।

मुश्किल से जीत सके अलेक्जेंडर ज्वेरेव

पुरुष वर्ग में बाईस साल के ज्वेरेव ने शुरूआती दो सेट जीतकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिलमैन ने तीसरा और चौथा सेट अपने नाम कर सबको चौंका दिया। वह हालांकि उलटफेर नहीं कर सके। ज्वेरेव ने चार घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले को 7-6 , 6-3, 2-6, 6-7, 6-3 से जीता। हेन्नर हेन्केल (1937) के बाद रोलां गैरों में चैंपियन बनने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी बनने का सपना देख रहे ज्वेरेव दूसरे दौर में स्वीडन के क्वॉलिफायर खिलाड़ी मिखाएल येमेर से भिड़ेंगे।

चिली के निकोलस जैरी ने अनुभवी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीता लेकिन अर्जेंटीना के आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया। पोत्रो ने यह मुकाबला 3-6, 6-2, 6-1, 6-4 से अपने नाम किया। पहले दौर के अन्य मुकाबले में इटली के नौवीं वरीयता प्रान्त फैबियो फोगनिनि ने हमवतन एंड्रियास सेप्पि को 6-3, 6-0, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी। स्पेन के 18वीं वरीयता प्राप्त रोबर्टो बातिस्ता-अगुट ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन के खिलाफ 6-3, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।

सर्बिया के 30वीं वरीयता प्राप्त दुसान लजोविच ने ब्राजील के थिएगो मौरा मोंटेरो को 6-3, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। आगुट के सामने दूसरे दौर में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज की चुनौती होगी। फ्रिट्ज ने एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बेर्नार्ड टोमिच को आसानी से 6-1, 6-4, 6-1 से हराया। कायल एडमंड को फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन ब्रिटेन के 28वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने मुश्किल मैच को 7-6, 5-7, 6-4, 4-6, 7-5 से अपने नाम किया। महिलाओं के वर्ग में दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता एवं पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अजारेंका ने 2017 की चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी।

टॅग्स :नाओमी ओसाकाफ्रेंच ओपन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

अन्य खेलFrench Open 2024 Final Live score: गॉफ-सिनियाकोवा ने जीता महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब, फ्रेंच ओपन पुरुष युगल पर अरेवालो और पाविच का कब्जा

अन्य खेलFrench Open 2024: इगा स्वियाटेक ने जैस्मीन पाओलिनी को हराकर रोलांड गैरोस खिताब की लगाई हैट्रिक

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!