लाइव न्यूज़ :

फ्रेंच ओपन: सेरेना विलियम्स Vs मारिया शारापोवा, जानिए दोनों के बीच हुए मुकाबलों का दिलचस्प इतिहास

By विनीत कुमार | Updated: June 4, 2018 14:36 IST

टेनिस के कोर्ट में दोनों 22वीं बार आमने-सामने होंगी। हालांकि, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।

Open in App

नई दिल्ली, 4 जून: साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन का रोमांच बढ़ने लगा है। विमेंस सिंगल्स के चौथे दौर (टॉप-16) के मुकाबले शुरू हो चुके हैंऔर आज (सोमवार) इसमें सबसे बड़ा मैच अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा के बीच होना है। इसका मतलब ये हुआ कि एक स्टार महिला खिलाड़ी आज फ्रेंच ओपन से बाहर हो जाएगी।

सेरेना और शारापोवा के सामने चुनौती

टेनिस के कोर्ट में दोनों 22वीं बार आमने-सामने होंगी। हालांकि, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। ऐसा इसलिए दोनों फिलहाल वापसी के दौर में ही हैं।

शारापोवा डोपिंग विवाद के बाद लगातार दमदार वापसी की कोशिश कर रही हैं, वहीं सेरेना मां बनने के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इस बीच शारापोवा की किताब में सेरेना को लेकर कुछ कमेंट्स ने भी मैच को मसालेदार बना दिया है। (और पढ़ें- राशिद खान का एक और कारनामा, टी20 में 50 विकेट पूरे कर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड)

सेरेना Vs शारापोवा

दोनों के बीच के मुकाबले के रिकॉर्ड को देखें तो सेरेना का पलड़ा कहीं ज्यादा भारी है। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना 21 बार रूसी दिग्गज से भिड़ी हैं। इसमें 19 बार सेरेना विलियम्स विजयी रही हैं जबकि केवल 2 बार मारिया शारापोवा ने जीत हासिल की है। मारिया शारापोवा के नाम अभी पांच ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। शारापोवा ने आखिरी बार फ्रेंच ओपन 2014 में जीता था। वहीं, सेरेना के नाम तीन फ्रेंच ओपन खिताब हैं और उन्होंने इसे आखिरी बार 2015 में जीता।

सेरेना और शारापोवा के बीच ये हैं दिलचस्प मुकाबले

विंबलडन फाइनल (2004): दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबलों का सबसे दिलचस्प और हैरान करने वाला मुकाबला रहा है। तब 17 साल की रहीं मारिया शारापोवा ने पिछले दो बार की चैम्पियन सेरेना को 6-4, 6-1 से हराकर सनसनी मचा दी थी और अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। (और पढ़ें- पहले गोल के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी प्रशंसकों की तरफ दौड़ पड़े थे सुनील छेत्री)

लंदन ओलंपिक फाइनल (2012): सेरेना का इस पूरे मैच में दबदबा दिखा और उन्होंने मारिया शारापोवा को 6-0, 6-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वैसे गौर करें तो ये मुकाबला विंबलडन कोर्ट में ही खेला गया जहां सेरेना का दबदबा रहा है। सेरेना ने अपने करियर मे सात बार विंबलडन खिताब जीते हैं।

फ्रेंच ओपन फाइनल (2013): मारिया शारापोवा इस टूर्नामेंट में खिताब की बड़ी दावेदार मानी जा रही थीं। तब वह डिफेंडिंग चैम्पियन भी थी। लेकिन सेरेना ने सारी अटकलों को गलत साबित करते हुए 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और अपना 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। मारिया फिर अगले साल दोबारा फ्रेंच ओपन पर कब्जा करने में कामयाब रहीं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉर्ट फाइनल (2016): इस दौर तक आते-आते शारापोवा का खेल फैंस को निराश करने लगा था। शारापोवा अपने फॉर्म से लगातार जूझ रही थीं। यही हुआ भी और सेरेना ने मैच 6-4, 6-1 से आसानी से जीता। यही अब तक इन दोनों के बीच आखिरी मैच भी है। (और पढ़ें- FIFA World Cup: क्या रोनाल्डो दिलाएंगे अपने देश को पहला खिताब? फीके रिकॉर्ड पर उम्मीदों का बोझ)

टॅग्स :फ्रेंच ओपनसेरेना विलियम्समारिया शारापोवाओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

भारतDelhi Olympic winners: ओलंपिक विजेताओं पर पैसों की बारिश?, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, देखिए डिटेल

अन्य खेलLalit Upadhyay retirement: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!