राशिद खान का एक और कारनामा, टी20 में 50 विकेट पूरे कर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

राशिद खान का प्रदर्शन सबसे दमदार रहा जिन्होंने एक समय अच्छी स्थिति में नजर आ रही बांग्लादेशी टीम को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए।

By विनीत कुमार | Published: June 4, 2018 01:24 PM2018-06-04T13:24:11+5:302018-06-04T13:26:29+5:30

rashid khan world record taking shortest time to take 50 wickets in t20 internationals | राशिद खान का एक और कारनामा, टी20 में 50 विकेट पूरे कर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rashid Khan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 4 जून: राशिद खान ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान की 45 रनों की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। देहरादून में खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में राशिद ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके। इस मैच में शापूर जदरान ने भी तीन विकेट झटके जबकि मोहम्मद नबी ने दो और करीम जनत ने एक विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान की इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही बांग्लदेश की टीम 168 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए 122 रनों पर सिमट गई।

बहरहाल, राशिद खान का प्रदर्शन सबसे दमदार रहा जिन्होंने एक समय अच्छी स्थिति में नजर आ रही बांग्लादेशी टीम को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए। राशिद 11वें ओवर में बॉलिंग करने आए और पहली ही गेंद पर जमकर खेल रहे मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बैटिंग करने आए सब्बीर रहमान को वापस भेज दिया। इन दो विकेटों के गिरने के बाद बांग्लादेशी टीम दबाव में आ गई और फिर मैच पर उनकी पकड़ ढीली होती चली गई।

राशिद के टी20 में 50 विकेट

मैच से पहले राशिद टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट से महज एक कदम दूर थे और रहीम को बोल्ड करने के साथ उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। इसके साथ ही रहीम उन 18 क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट झटके हैं। 19 साल के राशिद ने अपने 31वें इंटरनेशनल टी20 में यह कारनामा किया और दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। (और पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ भी फिर चमके राशिद खान, अफगानिस्तान ने दर्ज की 45 रनों से जीत)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैच खेल कर 50 विकेट लेने की लिस्ट में राशिद श्रीलंका के अजंता मेंडिस (26 मैच) से ठीक पीछे दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 

राशिद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राशिद सबसे कम मैच खेलकर 50 विकेट लेने वालों की लिस्ट में भले ही दूसरे नंबर पर हैं। इसके बावजूद उन्होंने एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दरअसल, राशिद इंटरनेशनल टी20 में कदम रखने के बाद सबसे कम दिनों में 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

राशिद ने इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू के ठीक 2 साल और 220वें दिन यह कारनामा किया। इससे पहले इस मामले में सबसे आगे पाकिस्तान के सईद अजमल थे जिन्होंने दो साल 296 दिनों में 50 टी20 विकेट झटके थे। बता दें कि राशिद फिलहाल दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज हैं और उनके नाम 31 मैचों में 51 विकेट हैं। (और पढ़ें- लीड्स टेस्ट: पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, पारी और 55 रनों से दी मात)

Open in app