Coronavirus से अब तक 61 हजार से ज्यादा मौत, अमेरिकी टेनिस संघ ने कही ये बात...

By भाषा | Updated: April 4, 2020 20:03 IST2020-04-04T20:03:33+5:302020-04-04T20:03:33+5:30

अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होना है। ऑल इंग्लैंड क्लब ने इस हफ्ते विम्बलडन ग्रैंड स्लैम को रद्द करने की घोषणा की थी।

Coronavirus: US Tennis Association says best to not play now | Coronavirus से अब तक 61 हजार से ज्यादा मौत, अमेरिकी टेनिस संघ ने कही ये बात...

Coronavirus से अब तक 61 हजार से ज्यादा मौत, अमेरिकी टेनिस संघ ने कही ये बात...

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी नहीं खेलना ही बेहतर है। अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हुए यूएसटीए ने इस वक्त टेनिस नहीं खेलने को समाज के सर्वश्रेष्ठ हित में बताया।

यूएसटीए अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम का आयोजन करती है। संस्था ने बयान में कहा कि टेनिस और कोविड-19 बीमारी के बारे में कोई विशेष अध्ययन नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि टेनिस गेंद, नेट पोस्ट, कोर्ट की सतह, बेंच और गेट के हैंडल को छूते हुए या इसे देते हुए कीटाणु लोगों में फैल जायेंगे। इसलिये यूएसटीए चाहता है कि खिलाड़ी कोर्ट में वापसी को लेकर संयमित रहें।

अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होना है। ऑल इंग्लैंड क्लब ने इस हफ्ते विम्बलडन ग्रैंड स्लैम को रद्द करने की घोषणा की थी। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर में स्थगित कर दिया गया था। विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 61 हजार से पार जा चुका है।

Web Title: Coronavirus: US Tennis Association says best to not play now

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे