ऑस्ट्रेलियन ओपनः मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंची रोहन बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 26, 2018 17:51 IST2018-01-26T17:47:32+5:302018-01-26T17:51:14+5:30
रोहन बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंची
भारत के रोहन बोपन्ना हंगरी की अपनी जोड़ीदार टिमिया बाबोस के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर और स्पेन की मार्टिनेज सांचेज को हराया।
बोपन्ना-बाबोस ने मार्सेलो और मार्टिनेज को 7-5, 5-7, 10-6 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। रविवार को फाइनल में बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी का सामना ग्रैबियल डबरोवास्की और माटे पैविक की जोड़ी से होगा।
बाबोस के लिए ये यादगार दिन रहा, मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंचने से पहले उन्होंने फ्रांस की क्रिस्टीन म्लादेनोविक के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स का खिताब जीता।
GRAND SLAM CHAMPS 😘❤️🏆#4 #AusOpen#heretocreate@AustralianOpen@adidastennis@WilsonTennispic.twitter.com/XX2Z2uMrH8
— Kristina Mladenovic (@KikiMladenovic) January 26, 2018
बाबोस-क्रिस्टीन की जोड़ी ने महिला डबल्स के फाइनल में रूसी जोड़ी एकटेरिना मकारोवा और एलीना वेस्नीना की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देते हुए महिला डबल्स का खिताब जीता। ये बाबोस का पहला ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब है जबकि म्लादेनोविक ने चौथी बार डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।