ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोड़ीदार बाबोस के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत के रोहन बोपन्ना

By IANS | Updated: January 23, 2018 15:16 IST2018-01-23T15:14:15+5:302018-01-23T15:16:04+5:30

भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार तीमिया बाबोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Australian Open: Rohan Bopanna and Babos enter mixed quarters | ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोड़ीदार बाबोस के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत के रोहन बोपन्ना

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोड़ीदार बाबोस के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत के रोहन बोपन्ना

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की तीमिया बाबोस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने मंगलवार को मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को मात दी। 

बोपन्ना-बाबोस ने एक घंटे और चार मिनट के भीतर दूसरे दौर में वानिया-फ्रांको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-बाबोस का सामना अमेरिका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी से होगा।

पुरुष युगल वर्ग से पहले ही हो चुके हैं बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को पुरुष युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना औप दिविज शरण अपने-अपने तीसरे दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गए। इससे पहले, लिएंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी भी रविवार को हारकर बाहर हो गई थी।  फ्रांस के खिलाड़ी एडुअर्ड रोजर-वासेलिन के साथ खेल रहे बोपन्ना को ऑस्ट्रिया के ओलिवर माराक और क्रोएशिया के माटे पाविक की जोड़ी ने दो घंटे तक चले मैच में 4-6, 7-6, (7-5) 3-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

Web Title: Australian Open: Rohan Bopanna and Babos enter mixed quarters

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे