ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, मेडिसन कीज भी टॉप 8 में

By IANS | Updated: January 22, 2018 15:06 IST2018-01-22T15:05:44+5:302018-01-22T15:06:08+5:30

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Australian Open: Roger Federer into quarterfinals with three-set win | ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, मेडिसन कीज भी टॉप 8 में

ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, मेडिसन कीज भी टॉप 8 में

पांच बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में सोमवार को फेडरर ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को मात दी।

वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने दो घंटे और एक मिनट तक चले मैच में फुकसोविक्स को 6-4, 7-6 (7-3), 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना चेक गणराज्य के वर्ल्ड नम्बर-20 थोमस बर्डिक के होगा। बर्डिक ने चौथे दौर में खेले गए मैच में इटली के फाबियो फोगनीनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में पहुंची मेडिसन कीज

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कीज ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में फ्रांस की खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया को मात दी। 

मेलबर्न में सोमवार को खेले गए इस मैच में 17वीं सीड कीज ने टूर्नामेंट की आठवीं सीड गार्सिया को एक घंटे और आठ मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में कीज का सामना ताइवान की सु वेई सेह और जर्मनी की एंजेलीक कर्बर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। 

Web Title: Australian Open: Roger Federer into quarterfinals with three-set win

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे