Australian Open: पहली बार फाइनल में पहुंचीं पेत्रा क्वितोवा, दो बार बन चुकी हैं विंबलडन चैंपियन

By सुमित राय | Published: January 24, 2019 11:26 AM2019-01-24T11:26:52+5:302019-01-24T11:53:13+5:30

चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के वुमंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है।

Australian Open: Petra Kvitova beats Danielle Collins to reach final | Australian Open: पहली बार फाइनल में पहुंचीं पेत्रा क्वितोवा, दो बार बन चुकी हैं विंबलडन चैंपियन

पेत्रा क्वितोवा

चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के वुमंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है। महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पेत्रा ने अमेरिका की गैर वरीय डेनियेले कोलिंस को 7-6, 6-0 से हराया।

फाइनल में पेत्रा क्वितोवा का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता की विजेता से होगा। महिला सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मैच चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा और नाओमी ओसाका से होगा। प्लिस्कोवा ने बुधवार को सेरेना विलियम्स को हराकर सेमीफाइल में जगह बनाई थी।


यह पहला मौका है जब पेत्रा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2012 में रहा था, जब उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

दुनिया की आठवीं नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी क्वितोवा किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में तीसरी बार पहुंची हैं। इससे पहले वे 2011 और 2014 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और चैंपियन भी बनी थीं।

English summary :
Petra Kvitova beats Danielle Collins to reach final: Petra Kvitova has made it to the final of the women's singles final of the Australian Open Tennis Tournament. In the first semifinal match of women's singles, Petra defeated Deniala Collins 7-6, 6-0.


Web Title: Australian Open: Petra Kvitova beats Danielle Collins to reach final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे