ऑस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में
By IANS | Updated: January 24, 2018 21:52 IST2018-01-24T19:31:54+5:302018-01-24T21:52:39+5:30
मिक्स्ड डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर को हराया था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन
भारत के रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार हंगरी की तीमिया बाबोस के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी को मात हराया।
बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी को जीत हासिल करने में अधिक समय नहीं लगा। उन्होंने अबिगेल-जुआन की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब केवल बोपन्ना एकमात्र भारतीय बचे हैं। लिएंडर पेस-पूरव राजा की जोड़ी मेंस डबल्स से बाहर हो चुकी है। जबकि मेंस डबल्स में ही बोपन्न-दिविज शरण की जोड़ी भी बाहर हो गई है।
मिक्स्ड डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया था।