ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरी बार टूटा बोपन्ना के ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना, फाइनल में हार

By IANS | Published: January 28, 2018 03:46 PM2018-01-28T15:46:51+5:302018-01-28T15:48:39+5:30

यह दूसरा मौका है, जब बोपन्ना को किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार मिली है।

australian open 2018 rohan bopanna timea babos lost in mixed doubles final | ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरी बार टूटा बोपन्ना के ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना, फाइनल में हार

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018

भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस को यहां रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पांचवीं सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे आठ मिनट चला।

यह दूसरा मौका है, जब बोपन्ना को किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार मिली है। इससे पहले 2010 में उन्हें पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ खेलते हुए अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार मिली थी।

कुरैशी और बोपन्ना को अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-बॉब और माइक ने कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया था।

Web Title: australian open 2018 rohan bopanna timea babos lost in mixed doubles final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे