ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोहन बोपन्ना मेंस डबल्स के प्री-क्वॉर्टरफाइनल में

By विनीत कुमार | Updated: January 19, 2018 15:12 IST2018-01-19T15:07:46+5:302018-01-19T15:12:40+5:30

बोपन्ना और रोजर की जोड़ी को पहला सेट जीतने में बहुत मुश्किल नहीं हुई। हालांकि, दूसरे सेट में खेल बदला हुआ नजर आया।

australian Open 2018 rohan bopanna with edouard roger vasselin in pre quarterfinals | ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोहन बोपन्ना मेंस डबल्स के प्री-क्वॉर्टरफाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर-वासेलिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल के प्री-क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में इस 10वीं वरीय जोड़ी ने शुक्रवार को दूसरे दौरे के मुकाबले में पुतर्गात के जोआओ सोउसा और अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर को 6-2, 7-6 (7-3) से हराया। 

बोपन्ना और रोजर की जोड़ी को पहला सेट जीतने में बहुत मुश्किल नहीं हुई। हालांकि, दूसरे सेट में खेल बदला हुआ नजर आया। जोआओ और लियोनार्डो ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैच पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे।

बोपन्ना और रोजर वासेलिन की जोड़ी को अब प्री-क्वॉर्टर फाइनल में 7वीं वरीय जोड़ी क्रोएशिया के मेट पैविक और ऑस्ट्रिया के ओलिवर मैरक से भिड़ना है। इस जोड़ी ने अपने दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में गैरवरीय न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक और हॉलैंड के वेस्ले कूलहोफ को 6-7 (5-7), 6-4, 6-4 से मात दी।

Web Title: australian Open 2018 rohan bopanna with edouard roger vasselin in pre quarterfinals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे