ऑस्ट्रेलियन ओपनः रिटायर्ड हर्ट होकर थमा नडाल का सफर, सिलिच सेमीफाइनल में

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 23, 2018 18:19 IST2018-01-23T18:06:52+5:302018-01-23T18:19:32+5:30

ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में रिटायर्ड हर्ट होकर प्रतियोगिता से बाहर हुए राफेल नडाल

Australian Open 2018: Rafael Nadal retires hurt, as Marin Cilic reaches into semi-finals | ऑस्ट्रेलियन ओपनः रिटायर्ड हर्ट होकर थमा नडाल का सफर, सिलिच सेमीफाइनल में

राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018

16 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर मंगलवार को थम गया। क्वॉर्टर फाइनल में चोट की वजह से पांचवें सेट में रिटायर्ड हर्ट हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल को क्रोएशिया के मारिन सिलिच से  3-6, 6-3, 6-7 (5), 6-2, 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। जब नडाल रिटायर हुए तो वह पांचवें सेट में सिलिच से 2-0 से पीछे चल रहे थे। 

चौथे सेट के आखिर में नडाल ने अपनी हिप इंजरी के लिए मेडिल टाइम आउट लिया था। मेडिकल सहायता लेने के बाद भी वह दर्द से परेशान दिखे थे। 3 घंटे 47 मिनट तक चले इस मुकाबले के पांचवें सेट में जब नडाल 0-2 से पिछड़ रहे थे तो उन्होंने रेफरी की तरफ इशारा किया और मैच से हटने का फैसला किया। इसके साथ ही छठी वरीयता प्राप्त सिलिच सेमीफाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में सिलिच का मुकाबला ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा। 

नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब सिर्फ एक बार 2009 में जीता था। पिछले साल वह फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Australian Open 2018: Rafael Nadal retires hurt, as Marin Cilic reaches into semi-finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे