ऑस्ट्रेलियन ओपनः इस खिलाड़ी पर लगा ग्रैंड स्लैम इतिहास में सबसे बड़ा जुर्माना, चुकाने होंगे 28 लाख रुपये

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 23, 2018 18:55 IST2018-01-23T18:44:35+5:302018-01-23T18:55:15+5:30

ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक जर्मन खिलाड़ी पर लगा सबसे बड़ा जुर्माना

Australian Open 2018: Mischa Zverev fined 45000 US dollars, biggest ever in grand slam | ऑस्ट्रेलियन ओपनः इस खिलाड़ी पर लगा ग्रैंड स्लैम इतिहास में सबसे बड़ा जुर्माना, चुकाने होंगे 28 लाख रुपये

मिस्चा ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियन ओपन

जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी मिस्चा ज्वेरेव पर 56 हजार ऑस्ट्रेलिया डॉलर (45 हजार अमेरिकी डॉलर, 2870707 रुपये) का जुर्माना लगाया है जो  ग्रैंड स्लैम इतिहास में किसी भी खिलाड़ी पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है। ज्वेरेव का ऑस्ट्रेलियन ओपन में वायरल बीमारी के बावजूद खेलने का दांव उन्हें बहुत भारी पड़ा। ज्वेरेव पिछले मंगलवार को कोरिया के हेवान चुंग के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मैच में 6-2, 4-1 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए थे। 

ज्वेरेव को पहल ही दौर में रिटायर होने का खामियाजा भारी-भरकम जुर्माने के रूप में चुकाना पड़ा और अब लागू हुए नए नियम के तहत जुर्माना होने वाले वह खिलाड़ी बन गए। पिछले साल नवंबर में लागू हुए इस नए नियम के मुताबिक, 'कोई भी खिलाड़ी जो पहले दौर के मुख्य ड्रॉ सिंगल्स में रिटायर हो जाता है या अच्छा प्रदर्शन करता है, उस पर पहले दौर की इनामी राशि के बराबर जुर्माना लगेगा।'

पिछले साल विंबलडन में सात खिलाड़ी अपने पहले ही दौर के मैच में रिटायर हो गए थे जिनमें जोकोविच और फेडरर जैसे स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ भी मैच शामिल हैं। इससे मैच जल्दी खत्म होने की वजह से आयोजकों से लेकर प्रसारणकर्ताओं तक को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। 

इस नए नियम के लागू होने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 के पहले दौर में सिर्फ मिस्चा ज्वेरेव ही बाहर हुए। ज्वेरेव पर लगे 45 हजार डॉलर के जुर्माने से उन्हें पहले दौर के लिए मिली उनकी लगभग पूरी इनामी राशि जुर्माने में चली गई। 

Web Title: Australian Open 2018: Mischa Zverev fined 45000 US dollars, biggest ever in grand slam

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे