ऑस्ट्रेलियन ओपन: लिएंडर पेस और पूरव राजा का थमा सफर, तीसरे दौर में हारकर बाहर
By IANS | Updated: January 21, 2018 12:56 IST2018-01-21T12:53:46+5:302018-01-21T12:56:53+5:30
पेस और रजा ने उलटफेर करते हुए दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी को मात दी थी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। मेंस डबल्स के तीसरे दौर में इस जोड़ी को रविवार को हार का सामना करना पड़ा। पेस-राजा की जोड़ी को कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में फराह और सेबेस्टियन ने पेस-रजा को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पेस और रजा ने शनिवार को उलटफेर करते हुए दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी को मात दी थी।
इस भारतीय जोड़ी ने मरे और सोआरेस की जोड़ी को दो घंटे और 54 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-3), 5-7, 7-6 (8-6) से मात दी थी।