एटीपी फाइनल्स: अलेक्सांद्र जेवरेव सेमीफाइनल में, अब रोजर फेडरर से होगा मुकाबला
By भाषा | Updated: November 17, 2018 09:05 IST2018-11-17T09:05:52+5:302018-11-17T09:05:52+5:30
अलेक्सांद्र जेवरेव ने शुक्रवार को जान इसनर को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एटीपी फाइनल्स: अलेक्सांद्र जेवरेव सेमीफाइनल में, अब रोजर फेडरर से होगा मुकाबला
लंदन, 17 नवंबर। अलेक्सांद्र जेवरेव ने शुक्रवार को जान इसनर को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला रोजर फेडरर से होगा। दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और केविन एंडरसन के बीच खेला जाएगा।
जेवरेव ने अमेरिका के इसनर को 7-6 (7/5), 6-3 से हराया। उन्हें पता था कि जीत से वह सत्र के अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे।
जर्मनी के 21 वर्षीय जेवरेव 2009 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।