राखी सावंत और विकास गुप्ता ने ऐसा क्या किया, लोग बुलाने लगे राज कुंद्रा की पार्टनर

By वैशाली कुमारी | Updated: August 2, 2021 22:04 IST2021-08-02T22:04:25+5:302021-08-02T22:04:25+5:30

'बिग बॉस 14' के दौरान राखी की दोस्ती विकास गुप्ता से हुई थी दोनों में काफी पटती भी थी। बिग बॉस 14 में राखी ने खूब धमाल मचाया था।

What did Rakhi Sawant and Vikas Gupta do? People started calling Raj Kundra's partner | राखी सावंत और विकास गुप्ता ने ऐसा क्या किया, लोग बुलाने लगे राज कुंद्रा की पार्टनर

राखी सावंत

Highlightsबिग बॉस के अलावा घर के बाहर भी दोनों अक्सर साथ स्पॉट हो जाते हैं।वैसे तो राखी सावंत सोशल मीडिया की दुनिया में खूब धमाल मचाती हैं और अपने मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत फिल्में करें या ना करें लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया में उनकी सक्रियता रहती है तो अपने अजीबोगरीब बयान और काम से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। ’बिग बॉस 14’ के दौरान राखी की दोस्ती विकास गुप्ता से हुई थी दोनों में काफी पटती भी थी। बिग बॉस 14 में राखी ने खूब धमाल मचाया था। बिग बॉस के अलावा घर के बाहर भी दोनों अक्सर साथ स्पॉट हो जाते हैं। इस बीच राखी और विकास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद फैंस विकास को ट्रोल करने में लगे हैं। 

मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर राखी सावंत और विकास गुप्ता का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद फैंस ने विकास और राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया और काफी भला बुरा कहा।

वीडियो में दिख रहा है कि विकास पैपराजी के सामने राखी सावंत को अपनी गोद में उठा लेते हैं। वीडियो में राखी और विकास काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस को यह बात पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे ‘घटिया’ तक बता डाला।

इसके पहले भी राखी सावंत अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रही हैं, सुशांत सिंह राजपूत और जिया खान सुसाइड केस में भी उनके बयानों ने सुर्खियां बटोरी थी। अब फैंस विकास और राखी को खूब ट्रोल कर रहे हैं, और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ‘राज कुंद्रा की पार्टनर,’ तो दूसरे ने लिखा, ‘क्या घटिया लोग हैं ये’ एक ने तो यहां तक कह दिया कि दोनों को अब शादी कर लेनी चाहिए। बिग बॉस शो से एक दूसरे के दोस्त बनें राखी और विकास काफी करीबी माने जाते हैं। कहा तो ये भी जाता है कि विकास के लिए ही राखी ने अर्शी खान से बात करना बंद किया था।

वैसे तो राखी सावंत सोशल मीडिया की दुनिया में खूब धमाल मचाती हैं और अपने मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में राखी का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसका नाम था ‘तेरे दिल में मेरी एंट्री जिसको मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Web Title: What did Rakhi Sawant and Vikas Gupta do? People started calling Raj Kundra's partner

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे