पिछले साल आई फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल, जस्सी गिल, डायना पेंटी स्टार्र फिल्म जल्द ही टीवी पर आने वाली है। साल 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी के दूसरे पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। जल्द ही इस फिल्म का ZEE TV पर प्रीमियर होने जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी
कहानी है दो हैप्पी नाम की लड़कियों की जिन्हें नाम की वजह से गलत हैप्पी को किंडनैप कर लिया जाता है। अगर आपने पार्ट वन देखी है तो इस फिल्म से कनेक्ट कर पाएंगे। फिल्म की शुरूआत होती है शांघाई एयरपोर्ट पर अमृतसर की दो बहनें एक साथ उतरती हैं। पहली हैप्पी (डायना पेंटी) अपने पति गुड्डू (अली फजल) के साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में आई हैं।
दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) शांघाई की एक यूनिवर्सिटी में प्रफेसर का जॉब जॉइन करने के लिए आई है। एयरपोर्ट पर कुछ चीनी किडनैपर पहली हैप्पी (डायना पेंटी) को किडनैप करने आते हैं, लेकिन एक जैसे नाम होने की वजह से वह गलती से दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी) को किडनैप कर लेते हैं।
इस अपहरण में किडनैपर पटियाला से दमन बग्गा (जिम्मी शेरगिल) और पाकिस्तान से पुलिस ऑफिसर उस्मान अफरीदी (पियूष मिश्रा) को भी अगवा कर चीन लाते हैं। बस इसी उलट-फेर में कहानी आगे बढ़ती है।
बेहतरीन कलाकरों को लेकर बनाई गयी इस फिल्म में डायरेक्शन कमाल का है। व्यंग्य और सिचुएशनल कॉमेडी आपको गुदगुदा जाएगी। बस इस 27 जनवरी को जी टीवी पर आने वाली इस फिल्म को देख सकते हैं। दोपहर 12 बजे आने वाली इस फिल्म का संगीत बहुत फेमस नहीं है मगर डायरेक्शन कमाल का है।