कपिल शर्मा फैंस के लिए लाए अच्छी खबर, 1 अगस्त से शुरू हो रहा 'द कपिल शर्मा शो'
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 26, 2020 22:04 IST2020-07-26T22:04:25+5:302020-07-26T22:04:25+5:30
कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के नए एपिसोड अब 1 अगस्त से शुरू किए जाएंगे।

जल्द ऑन-एयर होंगे नए एपिसोड (फाइल फोटो)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के फ्रेश एपिसोड्स 1 अगस्त से टेलिकास्ट होंगे। सोनी टीवी मने खुद इसकी पुष्टि की है। सोनी टीवी ने ट्वीट कर बताया, ''वही जोक्स, वो खोयी हुई हंसी लौटाने आ रहे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर नए एपिसोड के साथ 1 अगस्त से शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी पर।''
Woh hi jokes, woh hi khoyi hui hassi lautane aa raha hain #TheKapilSharmaShow ek baar phir naye episodes ke saath 1st August se har Sat-Sun raat 9:30 baje, sirf Sony par. @KapilSharmaK9@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@banijayasia@apshahapic.twitter.com/OK2ReByW1m
— sonytv (@SonyTV) July 26, 2020
बता दें, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग बंद हो गई थी। हालांकि, अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के बाद तमाम शोज की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में कपिल भी अपने शो की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें, हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो रिलीज हुआ था। मालूम हो, कॉमेडियन कपिल शर्मा दशर्कों के बीच काफी लोकप्रिय है।
कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी। उन्होंने वीडियो में कहा था ''हैलो दोस्तों! हम जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड के साथ आ रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते हम शो में लाइव ऑडियंस को आमंत्रित नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप वीडियो कॉल के माध्यम से अपने घर से इसका हिस्सा बन सकते हैं! आपको बस एक वीडियो बनाने की जरूरत है, इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करें। इसे मुझे और @tkssaudience टैग करें और हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।''