द कपिल शर्मा से नवजोत सिंह सिद्धू को अपने विवादित बयान के कारण छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद से शो में अर्जना पूरन सिंह जज बनकर आ रही हैं। अब हाल ही एक ऐपिसोड के दौरान कपिल ने सिद्धू का एक लेटर सबको पढ़कर सुनाया है।
दरअसल हाल ही में शो में बधाई हो फिल्म के एक्टर गजराज राव और एक्ट्रेस नीना गुप्ता पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि, 'अर्चना कितनी लकी हैं जो उनके पति परमीत आज भी उन्हें लव लेटर भेजते हैं। जिसेक बाद कपिल ने सभी के सामने वह खत पढ़ना शुरू भी किया।
इसको सुनने के बाद वहां मौजूद हर कोई हंस-हंस के लोट-पोट हो गया । इतना ही नहीं। सिद्धू की इस गुजारिश के बाद अर्चना उठीं और उनके लिए सीट अपनी खाली कर दी। जिसके बाद फैंस के तरफ अर्चना ने एक कदम बढ़ाया और उसके बाद कहा 'ये सिर्फ एक सेकेंड के लिए'। इसके बाद अर्चना ये कहते हुए अपनी सीट पर बैठ गई कि वह जल्द नहीं जाएंगी। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये खत मजाक था या फिर हकीकत। ये एपिसोड फैंस को जल्द देखने को मिलेगा।