Taarak Mehta ka Oolta Chamhmah: गोकुलधाम के गेट पर लगा ताला , अंदर फंसे जेठालाल, जानिए अब क्या होगा?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2020 17:25 IST2020-03-17T17:25:32+5:302020-03-17T17:25:32+5:30
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोसायटी के मेन गेट पर ताला लगा देख जेठा लाल, सोढी अय्यर और व्याकुल हो गए हैं

Taarak Mehta ka Oolta Chamhmah: गोकुलधाम के गेट पर लगा ताला , अंदर फंसे जेठालाल, जानिए अब क्या होगा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हर रोज कोई ना कोई नया ड्रामा फैंस को देखने को मिलता ही रहता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जैसे ही जेठालाल, अय्यर और सोढ़ी काम के लिए निकलते हैं तो वह गोलुधाम के गेट पर ताला लगा देखकर हैरान हो जाते हैं। जिसके बाद ये सभी आपस में बात करते हैं कि आखिर गेट पर किसने ताला लगाया होगा।
इसके बाद पोपटलाल कहता है कि ये काम केवल गोकुलधाम के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का ही हो सकता है। जिसके बाद जेठालाल भिड़े से गेट पर लगे ताले के बारे में पूछता है। जिससे सभी को पता लगता है कि ताला उसने नहीं लगाया है।
ये बात सुनने के बाद पूरी सुसाइटी में हड़कंप मच जाता है कि आखिर गेट पर किसने ताला होगा। ताला लगा होने के कारण सभी सुसाइटी में अंदर फंस गए हैं। जिस कारण से हर कोई खासा परेशान होता है।
इससे पहले शो में दिखाया गया था कि अय्यर को उनके रिसर्च सेंटर में प्रमोशन मिल गया है और ये सुनकर जेठालाल काफी खुश हो जाते हैं और अय्यर को बधाई देने के लिए उनसे हाथ मिलाते हैं लेकिन अय्यर हाथ मिलाने से मना कर देते हैं।
अय्यर का ये व्यवहार जेठालाल को बिल्कुल पसंद नहीं आया है।लेकिन अय्यर उन्हें बताते हैं कि दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, जिस वजह से सभी एक दूसरे से हाथ मिलाने से बच रहे हैं। जिसके बाद जेठालाल अय्यर को हाथ जोड़ कर बधाई देते हैं।