सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उनके फैंस काफी निराश हैं। उनके निधन के कारण फैंस इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सुशांत की पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
अंकिता के लिए सुशांत ने कही थी ये बातें
इस वीडियो में सुशांत कह रहे थे, 'अंकिता पिछले साढ़े छह सालों से मेरे साथ बहुत धैर्य से रह रही हैं। वो बहुत ख्याल रखती हैं और हर पल मेरे साथ रहना चाहती हैं। इसलिए मैंने कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। वो बहुत खूबसूरत हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मैं सिर्फ उनके साथ रहना चाहता हूं। हां, हमारे बीच में काफी लड़ाई-झगड़े भी होते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे से प्यार भी बहुत करते हैं। रिश्ते ऐसे ही होते हैं। मोहब्बत में फर्क नहीं जीने और मरने का उसी को देखकर जीते हैं, जिस काफिर पर दम निकले।'
'पवित्र रिश्ता' से शुरू हुआ था रिलेशनशिप
जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का अफेयर शुरू हुआ था, जोकि काफी लंबा चला। मगर कुछ सालों में दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थीं। बताया जाता है कि सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ लिव इन में भी रहे थे। साल 2015 में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा भी था कि वो अंकिता लोखंडे के साथ 2016 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन साल 2016 में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरों पर खुद सुशांत ने जवाब देते हुए कहा था कि ना तो अंकिता एल्कोहोलिक है और ना ही मैं वुमेनाइजर हूं। उन्होंने कहा था, 'लोग बस एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
बंद कर दी थीं दवाएं
बता दें, 'काई पो छे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले सुशंत्न सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटके हुए पाए गए थे। बताया जाता है कि वो डिप्रेशन के शिकार थे और पिछले कुछ समय से अपना इलाज करवा रहे थे। हालांकि, बीच में उन्होंने अपनी दवाइयां लेनी बंद कर दी थीं।