इस चैनल पर 17 मार्च 2018 को घर बैठे देखिए मूवी 'शादी में ज़रूर आना' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 3, 2018 19:57 IST2018-03-03T19:29:29+5:302018-03-03T19:57:21+5:30
राजकुमार राव और कृति खरबंदा के शानदार अभिनय से सजी मूवी 'शादी में ज़रूर आना' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 17 मार्च 2018 को रात 9:00 बजे ज़ी सिनेमा पर होने वाला है.

Shaadi Mein Zaroor Aana World TV premiere| शादी में ज़रूर आना वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
शादी में ज़रूर आना मूवी एक रोमांटिक ड्रामा है. रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित इस मूवी की अधिकांश शूटिंग लखनऊ में हुई है. फ़िल्म में राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति खरबंदा के बीच की कैमिस्ट्री आपको ज़रूर पसंद आएगी। इस मूवी का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 17 मार्च 2018 को रात 9:00 बजे ज़ी सिनेमा पर होना है.
सत्येंद्र उर्फ सत्तु (राजकुमार राव) जो एक क्लर्क है, आरती (कृति खरबंदा) को बेहद पसंद करता और उसको शादी के लिए प्रपोज़ करता है. आरती भी इस प्रपोज़ल को मान लेती है लेकिन शादी के दिन आरती के पीसीएस एग्जाम का परिणाम आता है और उसका मेन में सेलेक्शन हो जाता है. चुकी सतेंद्र के परिवार में बहु का नौकरी करना सही नहीं माना जाता इसलिए आरती शादी ना करने का फैसला करती है और ऐन शादी के समय घर छोड़ कर भाग जाती है. आरती के घरवाले भी दहेज़ की रक़म वापस देने के लिये सतेंद्र के परिवार पर दबाव बनाते हैं और उनकी बेइज़्ज़ती करते हैं.
Watch: सुपरहिट मूवी फुकरे रिटर्न्स का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही देखिये इस टीवी चैनल पर!
सतेंद्र इस बेज्ज़ती से बेहद आहत होता है.कैसे उसका आरती से फिर से सामना होता है और कहानी किस नाटकीय मोड़ पर आती है, यही मूवी की मेन कहानी है.
इस मूवी को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत रहा था.