'भाबी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शुरू की शूटिंग, देखिए अनीता भाभी की वायरल तस्वीरें
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 26, 2020 14:31 IST2020-07-26T14:31:45+5:302020-07-26T14:31:45+5:30
मशहूर टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन (Saumya Tondon) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

'भाबी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शुरू की शूटिंग, देखिए अनीता भाभी की वायरल तस्वीरें
देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। इस बीच कई टीवी सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) के सेट से अनीता भाभी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, सौम्या टंडन (Saumya Tondon) ने भी शुरू कर दी है। हालांकि, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सौम्या शो को छोड़ने का फैसला किया है।
सौम्या टंडन ने किया शूट
ऐसे में उनकी जगह अब 'कांटा लगा गर्ल' और 'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ले सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' को छोड़ने को लेकर सौम्या टंडन शो के मेकर्स से बातचीत भी कर ली थी। फिलहाल, जब इस सिलसिले में शेफाली से पूछा गया था तो उन्होंने किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने से मना कर दिया था। शेफाली ने कहा था कि वो अभी इस विषय पर कुछ बात नहीं कर सकती हैं।
सौम्या ने कई अटकलों पर लगाया विराम
यही नहीं, ये भी बताया जा रहा था कि सौम्या सहित अन्य कलाकारों की फीस में कटौती कर दी थी, जिससे एक्ट्रेस खुश नहीं थी और इसी कारण वो शो छोड़ना चाह रही थीं। हालांकि, अन्य रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि पिछले साल ही सौम्या टंडन मां बनी हैं और कोरोना वायरस के कारण वो अपने बेबी की सेहत को ध्यान में रखते शूट पर लौटने से कतरा रही हैं। वैसे तो शो को छोड़ने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सौम्या ने सेट पर वापसी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
काफी तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस
बता दें, 8 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद कुछ दिशा-निर्देशों के साथ शूटिंग करने की इजाजत भी मिल गई थी। मगर जब से तमाम सीरियलों की शूटिंग शुरू हुई है, तब से कई सेलेब्स कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या का नाम भी शामिल है। यही नहीं, मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।


