BIGG BOSS 13: छोटे पर्दे पर शुरू हुआ बिग बॉस, स्टार्स का लगा जमावड़ा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 29, 2019 23:57 IST2019-09-29T20:50:51+5:302019-09-29T23:57:23+5:30
छोटे पर्दे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज रात 9 बजे शुरू हो गया है। शो में कई बड़े सितारें शिरकत करने जा रहे हैं

BIGG BOSS 13: छोटे पर्दे पर शुरू हुआ बिग बॉस, स्टार्स का लगा जमावड़ा
छोटे पर्दे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज रात 9 बजे शुरू हो गया है। शो में कई बड़े सितारें शिरकत करने जा रहे हैं सलमान शो को होस्ट कर रहे हैं। इस बार के बिग बॉस में कई खास चीजें होने वाली हैं। जैसे घर के अंदर किसी भी तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस बार मेल की जगह फीमेल आवाज आप बिग बॉस में सुनेंगे। इस बार शो में कोई कामन्स दिखाई नहीं देगें यानि साफ है कि शो में केवल सितारों का जमावड़ा लगने वाला है।
लाइव अपडेट
- पांचों लड़कों ने मारी बिग बॉस के घर में एंट्री। घर में जाते ही रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुई बेड शेयरिंग को लेकर लड़ाई। जम्मू से आए मॉडल आसिम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच हुआ घमासान।
-13वीं प्रतियोगी के रूप में आरती सिंह पहुंची। आरती के साथ कॉमेडियन कृष्णा ने 'जश्म वाली ये शाम है' गाने पर किया परफॉर्म।
- कोहिना मित्रा बनीं बारवीं प्रतियोगी।कोएना मित्रा ने मारी बिग बॉस में एंट्री। मिली इन्हें लिविंग रूम ड्यूटी। सलमान खान ने पहनाया ऑरेंड बैंड
- अमीषा पटेल ने दिया बिग बॉस के स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस। देखकर हो जाएंगे हैरान। सलमान खान ने किया इनका स्वागत।
- दिलजीत कौर कौर 11वीं प्रतियोगी के रूप में पहुंची थीं
- शेफाली को मिला ऑरेंड बैंड और शहनाज को मिला ब्लू बैंड।
- पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल10वीं प्रतियोगी बनकर शो में पहुंची हैं
-आजतक की एंकर शैफाली बग्गा प्रतियोगी नंबर 9 बनकर पहुंची हैं
- रश्मि देसाई को मिली किचन ड्यूटी। सिद्धार्थ शुक्ला बनेंगे इनके किचन हेल्पर।
-रश्मि देसाई के रूप में शो को आठवां प्रतियोगी मिला है।'कमरिया' गाने पर किया परफॉर्म।
- देवोलीना और सिद्धार्थ को मिली है किचन ड्यूटी। सलमान खान की ओर से मिला है लाल बैंड
- सातवीं प्रतियोगी के रूप में 'गोपी' बहू के रूप में प्रसिद्ध देवोलीना भट्टाचार्जी पहुंची। बिग बॉस स्टेज पर 'आशिक बनाया आपने' गाने पर परफॉर्म किया
- सलमान खान, माहिरा शर्मा के साथ खेल रहे हैं इमोजी पहचानो गेम।
- माहिरा शर्मा छठवीं प्रतियोगी बनकर शो में पहुंची हैं। 'तारिफां' गाने पर किया परफॉर्म। पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं बेहद खूबसूरत।
- असीम राज पांचवे प्रतियोगी बनकर पहुंचे।शर्टलेस होकर 'ये जवानी है दीवानी' गाने पर किया परफॉर्म।
- चौथे प्रतियोगी के रूप में अबू मलिक पहुंचे, अबू खुद अनु मलिक के भाई हैं। शो में एंट्री के साथ ही अबु मलिक ने एक गरम चाय की प्याली गाने को गाया।
- स्पिट्रलिवा के विनर पारस छावड़ा तीसरे प्रतियोगी के रूप में शो में पहुचे
- दूसरा प्रतियोगी सिद्धार्थ डे बन कर पहुंचे , वह एक लेखक हैं। बता दें कि इस खास मौके पर सबसे पहले तो सिद्धार्थ ने सलमान खान की तारीफ की
Yeh hai #SiddharthDey jo aayein hai khelne #BiggBoss13 ka khel with his heart! @BeingSalmanKhan@Vivo_Indiapic.twitter.com/q1hLvj9ogF
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
- छोटे पर्दे के के स्टार प्रतियोगी नंबर 1 बन सिद्धार्थ शुक्ला पहुंचे।
-सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है। शो की शुरुआत प्रोमो वीडियो से हुआ है। वीडियो की शुरुआत में ये प्रोमो दिखाया गया है।
Yeh hai #BiggBoss13 ke apne desi boys! Ladkiyon ki neend churaane aayenge yeh dono aaj raat 9 baje se!
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
Anytime on @justvoot.@BeingSalmanKhan@Vivo_India#BiggBoss#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/W2czY86P6j
अभी तक के विनर्स
बिग बॉस का ये 13वां सीजन है। इससे पहले भी दर्शकों को इसके 12 सीजन का मजा मिल चुका है। यानी 12 सीजन और 12 विनर्स, तो एक नजर बिग बॉस के अभी तक के 12 विनर्स पर...
बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़
बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 10: मनवीर गुर्जर
बिग बॉस 9: प्रिंस नरूला
बिग बॉस 8: गौतम गुलाटी
बिग बॉस 7 : गौहर खान
बिग बॉस 6: उर्वशी ढोलकिया
बिग बॉस 5: जूही परमार
बिग बॉस 4: श्वेता तिवारी
बिग बॉस 3: विंदू दारा सिंह
बिग बॉस 2: आशुतोष कौशिक
बिग बॉस 1: राहुल रॉय