लॉकडाउन में ऐसी हुई हालत कि गुजारे के लिए बेचनी पड़ी राखी, साथ निभाना साथिया अभिनेत्री बंदना विठलानी ने सुनाई आपबीती

By अनिल शर्मा | Published: August 2, 2021 04:36 PM2021-08-02T16:36:35+5:302021-08-02T16:56:25+5:30

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ‘उर्मिला मामी’ का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री वंदना विठलानी की लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। उनके पास घर चलाने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे।

Saath Nibhana Saathiya actress Bandana Vithlani Rakhi had to be sold to survive in lockdown | लॉकडाउन में ऐसी हुई हालत कि गुजारे के लिए बेचनी पड़ी राखी, साथ निभाना साथिया अभिनेत्री बंदना विठलानी ने सुनाई आपबीती

लॉकडाउन में ऐसी हुई हालत कि गुजारे के लिए बेचनी पड़ी राखी, साथ निभाना साथिया अभिनेत्री बंदना विठलानी ने सुनाई आपबीती

Highlightsवंदना ने लॉकडाउन के दौरान राखी बनाकर गुजारा कियाराखी बनाने के साथ ही वंदना ने ज्वैलरी डिजायन भी सीख ली हैवंदना के पास अभी राखी के 20 ऑर्डर हैं। वह सेट पर भी राखियां बनाती हैं

लॉकडाउन में ऐसे बहुत से कलाकार सामने आए जिन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर लोगों से मदद की मांगी। काम ना मिलने की वजह से तो कई कलाकार मुंबई छोड़कर अपने गांव-घर चले गए। हालांकि बहुत से ऐसे ऐक्टर्स हुए जिन्होंने जैसे तैसे अपना गुजारा किया। इन्हीं में से एक हैं साथ निभाना साथिया से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री वंदना विठलानी।

राखी बनाकर वंदना ने परिवार का गुजारा किया

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ‘उर्मिला मामी’ का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री वंदना विठलानी की लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। उनके पास घर चलाने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। और सीरियल्स की शूटिंग भी बंद थी लिहाजा वंदना के आगे दो ही रास्ते थे या तो वह किसी से मदद मांगे या फिर कमाई को दूसरा विकल्प ढूंढें। वंदन ने दूसरा विकल्प ही चूना। और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने राखी बनाकर परिवार का गुजारा किया।

राखी के ऑनलाइन ऑर्डर मिलते हैंः वंदना

स्पॉट ब्वॉय से हुई बातचीत में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान उनको भी तंगहाली और पैसे की कमी का दौर देखना पड़ा। बकौल वंदना- लॉकडाउन की वजह से सभी के काम पर रोक लग गई। आमदनी तो चली गई लेकिन खर्चे कम नहीं हुए, जिसके बाद घर चलाने के लिए दूसरे काम की तलाश की। वंदना ने बताया कि इस दौरान उन्होंने हैंड-मेड राखियां बनानी शुरू कर दी। और उन्हें ऑनलाइन बेचने लगीं। जिसके बाद उनके पास राखियों के ऑर्डर भी आने लगे हैं। यही नहीं इस दौरान उन्होंने  ज्वैलरी डिजाइनिंग भी सीखी। फिलहाल उनके पास अभी राखी के 20 ऑर्डर हैं। वह सेट पर भी राखियां बनाती हैं। 

गौरतलब है कि वंदना  ‘तेरा मेरा साथ रहे’ सीरियल से वापसी कर रही हैं। शो 16 अगस्त से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है। इसमें एक बार फिर से रुपल पटेल और जिया मानेक सास बहू के रोल में दिखाईं देगीं। अभिनेत्री इन दिनों ‘पांड्या स्टोर’ में दिखाई दे रही हैं।

Web Title: Saath Nibhana Saathiya actress Bandana Vithlani Rakhi had to be sold to survive in lockdown

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे