Video: रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट ने खुद को कहा अमिताभ बच्चन तो रेखा का कुछ ऐसा था रिएक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 22, 2019 10:50 IST2019-04-22T10:13:19+5:302019-04-22T10:50:49+5:30

सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 पर एक कंटेस्टेंट ने खुद को अमिताभ बच्चन जब कहा तो रेखा उस वक्त शर्म से पानी-पानी हो गईं।

rekha reacted when a contestant call himself amitabh bachchan rising star 3 | Video: रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट ने खुद को कहा अमिताभ बच्चन तो रेखा का कुछ ऐसा था रिएक्शन

Video: रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट ने खुद को कहा अमिताभ बच्चन तो रेखा का कुछ ऐसा था रिएक्शन

रविवार ( 21 अप्रैल) रात बॉलीवुड की सदाबहार ब्यूटी रेखा सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 के मंच पर चार चांद लगाने पहुंची थीं। रियलिटी शो  के इस एपीसोड को सलाम-ए-रेखा नाम दिया गया।

यहां कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस शर्म से पानी पानी हो गई। ये खास पल वो था जब सेट पर अमिताभ बच्चन का जिक्र हुआ। दरअसल जब स्टेज पर चेतन बृजवासी, ओप्संग और विश्वजा अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए। तो तीनों प्रतियोगी ही अलग-अलग गेटअप में थे। जिस पर चेतन बृजवासी को देखकर रेखा उनसे पूछती हैं कि आप कौन बनकर आए हैं?


 कौन सा करेक्टर बने हैं? कौन से स्टार बनकर आए हैं? इस पर चेतन ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन बनकर आया हूं। ये सुनकर देखा हक्की बक्की रह जाती हैं और सेट पर मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं। इतना ही नहीं रेखा भी शरमाने लगती हैं। वह इस दौरान कुछ बोलती ही नहीं हैं वह हल्का हल्का मुस्कराती हैं। ऐसा लगा मानो वो स्पीचलेस हो गई हों। वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने बोलने के लिए कई बार माइक उठाया लेकिन वो कुछ कह नहीं पाईं। रेखा का ये अंदाज कैमरे में कैद हो गया और अब फैंस के बीच छा गया है।

 रेखा हमेशा की तरह ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने गोल्डन और सी ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी।इस दौरान रेखा ने गाना गाने के साथ डांस भी किया और प्रतियोगियों के साथ खूब मजे किए।  इस दौरान एक खास मोमेंट भी देखने को मिला। रेखा ने शो में पहली बार अपना पूरा नाम लिया और अपने नाम का मतलब भी बताया।  रेखा पिछले सीजन में भी बतौर गेस्ट शो में पहुची थीं। उस वक्त भी शो में धमाल मचा था।

Web Title: rekha reacted when a contestant call himself amitabh bachchan rising star 3

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rekhaरेखा