रश्मि देसाई और आधविक महाजन की शॉर्ट फिल्म 'तमस' रिलीज, लॉकडाउन के बीच की थी शूटिंग
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 7, 2020 21:54 IST2020-07-07T21:46:47+5:302020-07-07T21:54:15+5:30
रश्मि देसाई और आधविक महाजन की शॉर्ट फिल्म 'तमस' रिलीज हो चुकी है।

रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'तमस' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
रश्मि देसाई और आधविक महाजन की शॉर्ट फिल्म 'तमस' आज रिलीज हो गई है। फिल्म की खास बात ये है कि इसके डायरेक्टर और राइटर आधविक हैं। आधविक और रश्मि ने इस फिल्म को लॉकडाउन के बीच अपने-अपने घर में शूट किया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रश्मि और आधविक ने अपने फैंस को निराश नहीं किया है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
खास है लवस्टोरी
#Tamas out now..
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) July 7, 2020
(Link : https://t.co/yq6PgOgPUW )
Feedback’s are welcome 🙏🏻💫
.
.#Tamas#ShortFilm#ItsAllMagical#RashamiDesaipic.twitter.com/W1yyZHKPv8
वहीं, इस शॉर्ट फिल्म के कांसेप्ट की बात करें तो इसमें एक लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में ऋषि का किरदार आधविक निभा रहे हैं, जबकि रश्मि सायना की भूमिका में हैं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन धर्म अलग होने के कारण दोनों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शॉर्ट फिल्म 'तमस' में दिखाया गया है कि दोनों कैसे एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं।
रश्मि देसाई ने दिया खास मेसेज
कुल मिलाकर फिल्म में अभिनय, पटकथा और निर्देशन शानदार है और यह एक देखने वाली फिल्म है। 'तमस' एक सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म है, जोकि अपने दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब है। फिल्म के आखिरी में रश्मि कुछ लाइन्स बोलती हैं, जोकि कुछ इस तरह हैं, 'सानिया हो या सायना, है तो दोनों ही देश की बेटियां। लॉकडाउन इंसानों पर था, प्यार और इंसानियत पर नहीं।'