रामदेव ने तोहफे में दी 'गाय', सन्न ताकता रहा सुपर डांसर प्रतियोगी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 16:21 IST2017-12-16T15:46:51+5:302017-12-16T16:21:55+5:30

'सुपर डांसर चैप्टर 2' का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होता है।

Ramdev gave a 'cow' gift to Super Dancer Contestant | रामदेव ने तोहफे में दी 'गाय', सन्न ताकता रहा सुपर डांसर प्रतियोगी

रामदेव ने तोहफे में दी 'गाय', सन्न ताकता रहा सुपर डांसर प्रतियोगी

योगगुरु बाबा रामदेव ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' में विशाल शर्मा नाम के प्रतियोगी के जीवन के संघर्षो के बारे में सुनने के बाद उन्हें एक गाय तोहफे में दी।

रामदेव ने कहा, "मैं गायों से प्यार करता हूं, ठीक उसी तरह जैसे विशाल करता है। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि उनके माता-पिता ने विशाल के भविष्य और करियर के लिए उनके रोजगार के एकमात्र साधन गाय को बेच दिया।" 

उन्होंने कहा, "मैं इस शो और प्लेटफॉर्म का शुक्रगुजार हूं, जिससे इस छोटे बच्चे को समर्थन मिला। अपने तरीके से, मैंने विशाल को गाय और गाड़ी उपहार में देने का तरीके चुना, जिससे उनकी प्रेरणा बनी रहे और वह अपने तरीके से प्रस्तुति दें।"

'सुपर डांसर चैप्टर 2' का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होता है।

Web Title: Ramdev gave a 'cow' gift to Super Dancer Contestant

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया