छुट्टी नहीं मिली फिर भी चले गए KBC खेलने, रेलवे अधिकारी देशबंधु पांडे का 3 साल के लिए रुका इंक्रीमेंट

By अनिल शर्मा | Published: August 31, 2021 09:21 AM2021-08-31T09:21:20+5:302021-08-31T09:48:50+5:30

राजस्थान के कोटा में देशबंधु पांडे डीआरएम कार्यालय में भारतीय रेलवे के कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हैं। देशबंधु पांडे ने केबीसी 13 के नवीनतम एपिसोड में हॉट सीट पर पहुंचे थे।

railway employee Deshbandhu Pandey's increment stopped for 3 years who Did not get leave yet went to play kbc | छुट्टी नहीं मिली फिर भी चले गए KBC खेलने, रेलवे अधिकारी देशबंधु पांडे का 3 साल के लिए रुका इंक्रीमेंट

छुट्टी नहीं मिली फिर भी चले गए KBC खेलने, रेलवे अधिकारी देशबंधु पांडे का 3 साल के लिए रुका इंक्रीमेंट

Highlightsकेबीसी खेलने गए रेलवे अधिकारी देशबंधु पांडे को थमाया गया नोटिसअवकाश नहीं मिलने के बावजूद शो में हुए थे शामिल3 साल के लिए रेलवे प्रशासन ने रोका इंक्रीमेंट

मुंबईः अमिताभ बच्चन की 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC) के नवीनतम एपिसोड में दिखाई देने वाले राजस्थान के देशबंधु पांडे को लोकप्रिय क्विज शो में भाग लेने के लिए कानूनी नोटिस दिया गया है।  राजस्थान के देशबंधु पांडे 'कौन बनेगा करोड़पति सीज़न-13' में 3,20,000 जीते थे।

रेलवे प्रशासन ने देशबंधु पांडे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। साथी ही 3 साल के लिए उनका इंक्रीमेंट भी रोक दिया है। बतौर रिपोर्ट्स, शो में शामिल होने के लिए पांडे 9-13 अगस्त तक मुंबई में रहे और अपने सीनियर्स को अवकाश लेने को लेकर सूचित किया लेकिन उन्हें अवकाश नहीं दिया गया। जिसके बाद रेलवे अधिकारी पांडे को कथित तौर पर रेल प्रशासन द्वारा चार्जशीट थमाया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में देशबंधु पांडे डीआरएम कार्यालय में भारतीय रेलवे के कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हैं। देशबंधु पांडे ने केबीसी 13 के नवीनतम एपिसोड में हॉट सीट पर पहुंचे थे। उन्होंने 10 सवालों का सही देते हुए 3,20,000 जीते थे। रेलवे अधिकारी 11 वें प्रश्न का सही उत्तर देने में विफल रहे जो 6,40,000 रुपये के लिए पूछा गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लिए मुंबई आए पांडे ने विभाग को छुट्टी लेने की सूचना दी थी। हालाँकि, उनके अवकाश के आवेदन पर उनके वरिष्ठों ने विचार नहीं किया।

Web Title: railway employee Deshbandhu Pandey's increment stopped for 3 years who Did not get leave yet went to play kbc

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे