पार्थ समथान की कोरोना नेगेटिव आई रिपोर्ट, होम क्वारंटाइन में रह रहे 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एक्टर
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2020 15:43 IST2020-07-25T15:43:35+5:302020-07-25T15:43:35+5:30
मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) फेम पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है।

पार्थ समथान की कोरोना नेगेटिव आई रिपोर्ट, होम क्वारंटाइन में रह रहे 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एक्टर
मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, एक्टर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अब वो अपने घर में ही क्वारंटाइन में रह रहे हैं। मगर अभी वो शूटिंग के लिए नहीं जाएंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, पार्थ ने बताया कि उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वो घर पर ही क्वारंटाइन में हैं। मालूम हो, पार्थ समथान ने 12 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि बीएमसी नियमित रूप से उनके संपर्क में है और डॉक्टरों के मार्गदर्शन के साथ वो सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। पार्थ ने उनके नजदीक आए लोगों से आग्रह किया था कि वो वो अपना टेस्ट जरूर कराएं।
वहीं, पार्थ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एरिका के अलावा आमना शरीफ और करण पटेल ने अपना टेस्ट कराया था। तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बता दें, देश में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। यही नहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या को भी कोरोना वायरस हो गया है। मालूम हो, देश में कोरोना के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।