इंडियन आइडल 12 में अब नहीं नजर आएंगी नेहा कक्कड़, अनु मलिक होंगे नए जज, जानें वजह

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 3, 2021 14:25 IST2021-05-03T14:25:00+5:302021-05-03T14:25:00+5:30

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अब इंडियन आइडल शो में बतौर जज नजर नहीं आएंगी । हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कोविड रिपोर्ट शेयर की थी । इसके शो के अन्य दो जज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी शो में नजर नहीं आएंगे । इन तीनों की जगह अब शो में अनु मलिक और मनोज मुंतशिर जज होंगे

neha kakkar shares her covid report and not returing to the show indian idol | इंडियन आइडल 12 में अब नहीं नजर आएंगी नेहा कक्कड़, अनु मलिक होंगे नए जज, जानें वजह

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsइंडियन आइडल शो में नजर नहीं आएगी जज नेहा कक्कड़अब शो में नए जज के रूप में नजर आएंगे अनु मलिक और मनोज मुंतशिरफिलहाल इंडियन आइडल शो की शूटिंग दमन में हो रही है

मुंबई : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक है । उन्होंने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया है । फिलहाल नेहा सिंगिंग रियालिटी शो "इंडियन आइडल 12" जज करती नजर आ रही थीं  लेकिन इस वीकेंड एपिसोड में नेहा शो से गायब थी । साथ ही नेहा के साथ  शो के अन्य दो जज  हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी भी इस वीकेंड शो में नजर नहीं आए थे । ऐसे में उनकी अनुपस्थिति के तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब नेहा और विशाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है ।

नेहा ने शेयर की अपनी कोरोना रिपोर्ट

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कोविड रिपोर्ट फैंस के साथ शेयर की और उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है । नेहा ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है , जिसमें एक में वह अपने पति रोहनप्रीत औक कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं । नेहा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'खुशी देख रहे हैं आप ? कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के तुरंत बाद ।' खबरों के अनुसार नेहा ने किसी नए प्रोजेक्ट के कारण इंडियन आइडल शो से ब्रेक लिया है । साथ ही नेहा शो की शो में वापसी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं आई है । 

विशाल ने खुद को बताया फिट

नेहा के अलावा शो के दूसरे जज विशाल ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया है कि जिसमें वह अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं । इस फोटो के साथ विशाल ने लिखा  कि वह पूरी तरह से फिट है और होम आइसोलेशन में है । विशाल ने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ रहते हैं ।ऐसे में बाहर जाना शूटिंग करना और वापस आना उनके स्वास्थ्य के  लिए सही नहीं होगा इसलिए वह इंडियन आइडल की शूटिंग के लिए दमन नहीं गए है । वहीं हिमेश रेशमिया ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर फैंस से सुरक्षित रहने को कहा ।' 

आपको बताते दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण महाराष्ट्र में शूटिंग बंद कर दी गई है इसलिए इंडियन आइडल की शूटिंग भी दमन में हो रही है । सुरक्षा के लिहाज से हिमेश , विशाल और नेहा दमन नहीं गए हैं । अब शो में इन तीनों की जगह अनु मलिक और मनोज मुंतशिर शो को जज करते नजर आएंगे ।    

Web Title: neha kakkar shares her covid report and not returing to the show indian idol

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे