माहिका शर्मा बर्थडे के मौके पर आ रहीं भारत, चार महीने से लंदन में थीं फंसी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 26, 2020 13:31 IST2020-07-26T13:31:21+5:302020-07-26T13:31:21+5:30

एक्ट्रेस माहिका शर्मा कोरोना वायरस के कारण यूनाइटेड किंगडम में फंसी हैं। ऐसे में अब वो अपने जन्मदिन के मौके पर चार महीने बाद इंडिया वापस आ रही हैं।

Mahika Sharma will come to India on the occasion of her birthday, will return after four months | माहिका शर्मा बर्थडे के मौके पर आ रहीं भारत, चार महीने से लंदन में थीं फंसी

माहिका शर्मा बर्थडे के मौके पर आ रहीं भारत, चार महीने से लंदन में थीं फंसी

Highlightsआज माहिका शर्मा अपना जन्मदिन मना रही हैंऐसे में आज का दिन माहिका शर्मा के लिए और भी खास हो गया है

कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से बहुत से टीवी और बॉलीवुड सितारे विदेशों में फंसे हुए हैं। कोरोना के कहर के बीच पूरी दुनिया की सरकारों ने एयरलाइन की सुविधा को फिर से शुरु करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में धीरे-धीरे अब ये सितारे अपने घर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। आज टीवी अदाकारा माहिका शर्मा भी चार महीने बाद भारत वापस आ रही हैं। बीते चार महीने से माहिका शर्मा यूके में फंसी हुई थीं। कोरोना वायरस के कहर के चलते माहिका शर्मा भारत वापस नहीं आ सकीं।

इतना समय यूके बिताने के बाद माहिका शर्मा आज अपने परिवार से मिलने वाली हैं। आज माहिका शर्मा अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आज का दिन माहिका शर्मा के लिए और भी खास हो गया है। तभी तो माहिका शर्मा काफी खुश नजर आ रही हैं। अपने उत्साहत के बारे में बात करते हुए माहिका शर्मा ने बताया कि मैं अपने जन्मदिने के दिन घर वापसी कर रही हूं। ऐसे में मेरी खुशी तो सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

आगे माहिका शर्मा ने कहा कि, 'आज मैं एक साल और बड़ी हो चुकी हूं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि भारत और यूके के बीच फ्लाइट चलना शुरु हो गई हैं। मुझे कोरोना वायरस की वजह से बहुत डर लग रहा था। भारत आने के बाद मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगी। मैं घर जाकर कम से कम एक महीने के लिए आइसोलेशन में रहूंगी। ताकि मेरी वजह से मेरे परिवार पर कोई मुसीबत न आए।'

आगे माहिका शर्मा ने कहा कि, 'मैंने अपनी जरुरत का सारा सामान घर पर रखने के लिए बोल दिया है ताकि मुझे कहीं बाहर न जाना पड़े। मैं अपना जन्मदिन अकेले ही मनाना चाहूंगी लेकिन वापस भारत आ कर मैं बहुत खुश हूं।' गौरतलब है कि, माहिका शर्मा 'तू मेरे अगल बगल है' और 'रामायण' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

Web Title: Mahika Sharma will come to India on the occasion of her birthday, will return after four months

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे