वो मौके पर ऐसे बदल जाते हैं फिर..., सिद्धू के इस्तीफे के बीच कपिल शर्मा का वायरल हुआ वीडियो

By अनिल शर्मा | Published: September 29, 2021 10:19 AM2021-09-29T10:19:38+5:302021-09-29T10:41:09+5:30

गौरतलब है कि मंगलवार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई कुछ नियुक्तियों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने आपत्ति जाहिर की थी।

Kapil Sharma video went viral amidst Sidhu resignation they change like this on the spot | वो मौके पर ऐसे बदल जाते हैं फिर..., सिद्धू के इस्तीफे के बीच कपिल शर्मा का वायरल हुआ वीडियो

वो मौके पर ऐसे बदल जाते हैं फिर..., सिद्धू के इस्तीफे के बीच कपिल शर्मा का वायरल हुआ वीडियो

Highlightsमंगलवार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दियासिद्धू के इस्तीफे के बीच कपिल शर्मा का उनको लेकर कही बात का वीडियो वायरल हो रहा हैकपिल वीडियो में कहते हैं कि सिद्धू मौके पर तुरंत बदल जाते हैं

नवोज सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक कांग्रेस के भीतर हलचल है। वहीं सिद्धू के विरोधी उनको मुंबई जाने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा जिसमें कॉमेडियन सिद्धू के बारे में बात करते हुए देखे-सुने जा सकते हैं।

दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ बतौर मेहमान शिरकत किए थे। क्रिकेट की बात चली तो सिद्धू का भी जिक्र हुआ। कपिल सिद्धू को लेकर कहते हैं कि वह मौके पर ऐसे बदल जातें और सबकुछ कवर भी कर लेते हैं। 

सिद्धू के अंदाज में बोलते हुए कपिल कहते हैं- 'सिद्धू पाजी का देखा, जब भी वह कमेंट्री करते हैं किसी मैच में वो न मौके पर ऐसा बदल जाते हैं, जैसे एक मैच चल रहा हो और मान लो किसी ने सिक्सर मार दिया तो शुरू यहां से होती है- गुरु आगाज से अंजाम का पता चल जाता है। जिस तरह बल्लेबाज ने चौका लगाया ये जरूर सैकड़ा लगाएगा। अगली गेंद पर अगर आउट हो गया तो कहेंगे, देखो ओवर कॉन्फिडेंस। देखो गुरु सावधानी हटी दुर्घटना घटी।' कपिल आगे कहते हैं- वो बदल जाते हैं। वो अच्छे से कवर कर लेते हैं अपनी बात।

देखिए वीडियो-

गौरतलब है कि मंगलवार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई कुछ नियुक्तियों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने आपत्ति जाहिर की थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को एकबार फिर निशाने पर लिया और कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि सिद्दू एक जगह टिक कर रहने वाला व्यक्ति नहीं है। वहीं सिद्धू के इस्तीफे पर कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस को ही मामला सुलझाने को कहा है।

Web Title: Kapil Sharma video went viral amidst Sidhu resignation they change like this on the spot

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे