कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा ने पहली बार खुलासा किया है कि उनके करियर की स्टार्टिंग में उनकी कोई मदद करने को तैयार नहीं था। उस वक्त एक्टर धर्मेंद्र ने उनका साथ दिया था।
हाल ही में कपिल शर्मा ने बताया कि बात ये उस वक्त की है जब मैं कॉमेडी में अपनी पहचान बना चुका था लेकिन जब भी किसी स्टार को अपने शो पर आने को आमंत्रित करता वो नकार देता किसी ने भी उस वक्त मेरा साथ नहीं दिया था।
अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो के लिए बॉलीवुड सेलीब्रिटी को आमंत्रित कर रहा था लेकिन कोई भी शो में आने को उस वक्त रेडी नहीं था। जबकि उस वक्त मैं लॉफ्टर चैलेंज के विनर बन चुका था।
बस इसके बाद देखते ही देखते शो नंबर 1 हो गया।अब तक जितने भी गेस्ट उनके शो पर आए वे बेहद सपोर्टिव रहे। लेकिन मैं हमेशा धर्मेंद्र जी का शुक्रिया अदा करता रहूंगा। अगर वह मेरे शो में नहीं आते तो मैं हार मान चुका था और इतना सेलीब्रिटी शायद ही बन पाता।