गिन्नी से शादी करने से पहले भागने वाले थे कपिल शर्मा, जानिए क्या है वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 13, 2018 16:32 IST2018-12-13T16:22:08+5:302018-12-13T16:32:26+5:30
कपिल की शादी के पहले का एक वीडियो वायरल हो जिसमें साफ हो रहा है कि कैसे उन्होंने मंडप जाने से पहले, वहां से भागने का प्लान भी बनाया।

गिन्नी से शादी करने से पहले भागने वाले थे कपिल शर्मा, जानिए क्या है वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई?
कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ की शादी हो गई है। बुधवार को अमृतसर से निकली कपिल की बारात गिन्नी के होमटाउन जालंधर पहुंची। यहां परिवार और दोस्तों के सामने दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का दामन थाम लिया है। शादी से पहले कपिल काफी नर्वस दिखे हैं।
दरअसल कपिल की शादी के पहले का एक वीडियो वायरल हो जिसमें साफ हो रहा है कि कैसे उन्होंने मंडप जाने से पहले, वहां से भागने का प्लान भी बनाया। एक फनी वीडियो में खुद कपिल ने इसका खुलासा किया है। ये वीडियो उनके फेरों के ठीक पहले का है।
कपिल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि आप सभी के प्यार के लिए बहुत धन्यवाद। हम दोनों अभी फेरों के लिए जा रहे हैं। अभी भी बता दो मैं जाऊं की नहीं, नहीं तो मै भाग जाता हूं। कपिल की इस बात को सुनकर साथ में खड़ी गिन्नी भी उन्हें पकड़कर हंसने लगती हैं।
वह अपनी शादी में आए हुए सभी मेहनामों का शुक्रिया करते हैं व उनकी खुशियों के लिए दुआ करने और प्यार के लिए शुक्रिया कहा। लेकिन वह अपनी शादी में भी कॉमेडी के मूड में नजर आए। इस पर उन्होंने फेरों के लिए जाने से पहले हंसते हुए कहा, "सोच रहा हूं मंडप से भाग जाता हूं।
13 साल से जानते हैं एक-दूजे को
कपिल शर्मा और गिन्नी बचपन के दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती करीब 13 साल पुरानी है। उनकी मुलाकात एक ऑडिशन के समय हुई थी, वहीं गिन्नी एक बार कपिल शर्मा को ठुकरा भी चुकी है यानी कपिल एक बार रिजेक्ट हो चुके हैं। लेकिन कपिल के प्यार के प्रपोजल को ठुकराने के बाद उनके एक दोस्त ने उनको बताया था कि गिन्नी उनको पसंद करती हैं।