इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुणिता साथ में लेने जा रहे घर, दोस्त ने बताई क्या है योजना

By अनिल शर्मा | Updated: August 19, 2021 08:58 IST2021-08-19T08:36:49+5:302021-08-19T08:58:22+5:30

इंडियन आइडल 12 के अंतिम पांच में जगह बनाने वाले प्रतिभागी मोहम्मद दानिश ने बताया कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल मुंबई में एक ही इमारत में एक घर खरीदने की योजना बना रहे हैं।

indian Idol 12 winner pawandeep rajan arunita kanjilal are planning to buy house each in same building | इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुणिता साथ में लेने जा रहे घर, दोस्त ने बताई क्या है योजना

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुणिता साथ में लेने जा रहे घर, दोस्त ने बताई क्या है योजना

Highlights पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल मुंबई में एक घर खरीदने की सोच रहे हैंप्रतिभागी दानिश ने इस बात का खुलासा किया हैपवनदीप ने बताया कि उन्हें शो जीतने की उम्मीद नहीं थी

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के विजेता बने उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan)और दूसरे स्थान पर रहीं बंगाल की अरुणिता कांजीलाल ( Arunita Kanjilal) की दोस्ती जगजाहिर है। शो के दौरान भी दोनों की जुगलबंदी को लोगों ने खूब पसंद किया। अब खबर है कि दोनों एक साथ घर खरीदने जा रहे हैं। इस बात का खुलासा शो के अंतिम 5 में जगह बनानेवाले मोहम्मद दानिश ने किया है। दानिश ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि पवनदीप और अरुणिता साथ में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं।

इंडिया डॉटकॉम से बातचीत में मोहम्मद दानिश ने बताया कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल मुंबई में एक ही इमारत में एक घर खरीदने की योजना बना रहे हैं। दानिश ने ये भी बताया कि पवनदीप राजन और अरुणिता ही नहीं, बल्कि उनके समेत अन्य प्रतिभागी भी उसी बिल्डिंग में घर खरीदने की सोच रहे हैं। 

बकौल दानिश-हम लोगों का तो प्लान है साथ रहने का। सभी लोग बाजू में रहेंगे, उसी बिल्डिंग में साथ-साथ। हमारी दोस्ती आगे तक चलेगी, कभी नई टूटेगी। दानिश ने आगे कहा कि हम सब लोग बाहर से आए हैं, जैसे कोई उत्तराखंड से आया है, कोई राजस्थान से आया है, इसलिय सब साथ में घर लेंगे। ये दोस्ती नहीं परिवार होगा अब।

शो जीतने की नहीं थी उम्मीदः पवनदीप

उधर पवनदीप ने शो जीतने की उम्मीद को लेकर कहा कि मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था। मेरे दिमाग में केवल एक चीज थी कि मैं वास्तव में अच्छा गाऊं और अपने जनता को निराश न करूं। और अब, जब उन्होंने मुझे विजेता बना दिया है तो मैं और भी अधिक जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं। लेकिन मैं वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि मुझे उनकी वजह से ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है बल्कि मेरे लिए प्रतिष्ठा है। और यह पल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

सलमानके लिए गाने की है इच्छा, करण जौहर के ऑफर का इंतजार है: पवनदीप

विजेता पवनदीप राजन ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि वह सलमान खान के लिए गाएं। उन्होंने कहा, "अगर मुझे ए.आर. रहमान सर और प्रीतम दा के लिए गाने का मौका मिलता है तो यह सपना सच होने जैसा होगा...करण जौहर सर ने मुझे गाने की पेशकश की है और मैं इंतज़ार कर रहा हूं।"

Web Title: indian Idol 12 winner pawandeep rajan arunita kanjilal are planning to buy house each in same building

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे