ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान, सोशल मीडिया पर खुद दिया हेल्थ अपडेट

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2024 13:46 IST2024-06-28T13:45:21+5:302024-06-28T13:46:34+5:30

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान कैंसर से पीड़ित हैं

Hina Khan is fighting a battle with cancer gives her own health update on social media | ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान, सोशल मीडिया पर खुद दिया हेल्थ अपडेट

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान, सोशल मीडिया पर खुद दिया हेल्थ अपडेट

Hina Khan Breast Cancer: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने खुद से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिससे कि न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बाकी लोग भी हैरान और दुखी हैं। दरअसल छोटे पर्दे की इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर खुद के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। जिसे जानने के बाद उनके फैंस मायूस हो गए हैं। हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं।

हिना खान को खुद इस बीमारी का कैसे पता चला इस बाबत उन्होंने एक लंबा नोट लिखा है। हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी तबियत फिलहाल सही है और पूरी तरह से ठीक होने के लिए इलाज करवा रही हैं।

हिना खान ने अपने पोस्ट में लिखा, '' सभी को हेलो, हाल ही में मुझसे जुड़ी एक अफवाह सामने आई थी, जिसे लेकर मैं आपके साथ एक अहम खबर साझा करना चाहती हूं। मैं अपने सभी फैंस और चाहने वालों को बताना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हूं। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं फिलहाल सही हूँ। मैं मजबूत हूं और इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ। मेरा इलाज शुरू हो चुका है। फिर से एक मजबूत वापसी करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हूं।''

उन्होंने आगे लिखा, ''मैं आप सभी से इस दौरान मेरी निजता का सम्मान करने की अपील करती हूं। आपक सबके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। आप लोगों ने जो मेरे साथ शेयर किया उसके लिए भी धन्यवाद। मैं अपने परिजनों के साथ सकारात्मक रहने की कोशिश कर रही हूं। मुझे भरोसा है कि ऊपर वाले की कृपा से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। आप सभी मेरे लिए दुआएं करें। मेरी ओर से आप सभी को ढेर सा प्यार।''

मालूम हो कि हिना खान को कैंसर होने की खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है। न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के दूसरे सितारे भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।  

Web Title: Hina Khan is fighting a battle with cancer gives her own health update on social media

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे