लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले गुरमीत चौधरी- जो कुछ भी हूं उसके कारण हूं, निधन के बाद मुझे आ रहे फोन

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 8, 2020 15:01 IST

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर गुरमीत चौधरी ने कहा कि वो आज जो भी हैं सुशांत के कारण ही हैं। गुरमीत का कहना है कि अगर सुशांत टीवी को छोड़ फिल्मों की ओर रुख नहीं करते तो उन्‍हें भी शायद फिल्‍मों में काम न‍हीं मिलता।

Open in App
ठळक मुद्देगुरमीत ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार वालों ने उन्हें सुशांत की मौत के बाद कई बार कॉल्स की और कहा कि वो उनकी फिल्में देखेंगे इसलिए कुछ गलत मत करनाउन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी देबिना उन्हें काफी सपोर्ट करती हैं

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार के अलावा सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने सुशांत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान गुरमीत ने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं वो सुशांत की वजह से हैं। एक्टर का कहना है कि उनके घर के हर कोने में सुशांत की यादें बसी हुई हैं। सुशांत को याद कर गुरमीत ने कहा कि उनके करियर का पूरा श्रेय दिवंगत अभिनेता को जाता है। मालूम हो, सुशांत और गुरमीत पक्के दोस्त हुआ करते थे। गुरमीत का कहना है कि अगर सुशांत टीवी को छोड़ फिल्मों की ओर रुख नहीं करते तो उन्‍हें भी शायद फिल्‍मों में काम न‍हीं मिलता।

सबके लिए सुशांत ने बनाई जगह

अपनी बात को जारी रखते हुए गुरमीत ने कहा, 'हम लोगों के लिए सुशांत ने एक राह बनाई। वो अगर फिल्मों में काम करने के लिए नहीं जाते और सफल ना होते तो शायद बॉलीवुड मेकर्स मुझसे कहते कि टीवी में दर्शकों ने तुम्हें देखा है, लेकिन बड़े पर्दे पर पैसा लगाकर कौन देखेगा। टीवी कलाकारों के लिए सुशांत ने बॉलीवुड का नजरिया बदला। वो दीवार सुशांत ने ही तोड़ी, जिसके बाद मैं भट्ट कैम्‍प की फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्यू कर पाया।' बता दें, सुशांत और गुरमीत दोनों ही बिहार के एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर गुरमीत चौधरी ने कहा, 'हम सभी को सुशांत की फैमिली की भावनाओं का खयाल रखना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए कि उस परिवार पर क्‍या बीत रही है। मैं भी जानना चाहता हूं कि सच्‍चाई क्‍या है। सुशांत मेरा अपना था। मेरे घर के सोफे, कमरे के हर कोने में सुशांत की यादें बिखरी हैं। उनकी बहुत याद आती है।' गुरमीत ने ये भी बताया कि सुशांत की मौत के बाद उन्हें भी कई कॉल्स आए। उनसे कहा गया कि वो कोई गलत कदम ना उठाएं।

गुरमीत को लगातार आ रहे कॉल्स

गुरमीत ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार वालों ने उन्हें सुशांत की मौत के बाद कई बार कॉल्स की और कहा कि वो उनकी फिल्में देखेंगे इसलिए कुछ गलत मत करना। गुरमीत ने आगे कहा, 'इंडस्‍ट्री में बहुत कॉम्‍प‍िट‍िशन है। यहां मेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग रहना पड़ता है। फिल्‍में फ्लॉप होती हैं तो निराशा और चिंता होती है। करियर खत्‍म होने का डर रहता है। ऐसे में फैमिली का साथ रहना बहुत जरूरी है।' उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी देबिना उन्हें काफी सपोर्ट करती हैं।

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूत
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDisha Salian suicide: पुलिस ने कोर्ट में कहा-हत्या या यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं, पिता सतीश सालियान बोले- बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Anniversary: बहन श्वेता ने प्रशंसकों से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, कहा 'वह कहीं नहीं गए हैं'

बॉलीवुड चुस्कीपिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

भारतDisha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Case: सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, गड़बड़ी की आशंका से इनकार

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

टीवी तड़काBigg Boss 19: तान्या मित्तल बेचती थीं 'एडल्ट खिलौने', मालती चाहर ने किया चौंकाने वाला खुलासा