'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनेगा ये एक्स कपल, कभी लगाया था घरेलू ह‍िंसा का आरोप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 10, 2019 15:25 IST2019-06-10T15:25:15+5:302019-06-10T15:25:15+5:30

खबर के अनुसार इस कपल को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी दोनों ने शो के लिए हामी नहीं भरी है। दलजीत और शालीन की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है।

ex couple shaleen bhanot dalljiet kaur bigg boss 13 | 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनेगा ये एक्स कपल, कभी लगाया था घरेलू ह‍िंसा का आरोप

'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनेगा ये एक्स कपल, कभी लगाया था घरेलू ह‍िंसा का आरोप

बिग बॉस 13 की तैयारियां इन दिनों जोर शोर चल रही हैं। हर रोज शो से जुड़ी खबरें सामने आ जाती है। इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। शो को हर तरह से नए फ्लेवर के साथ पेश किए जाने की कोशिश भी जा रही है।  हर रोज नए नए सेलेब्स के नामों की चर्चा की जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि टीवी कपल शालीन भनोत और दलजीत कौर भी शो का हिस्सा बन  सकते हैं।

खबर के अनुसार इस कपल को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी दोनों ने शो के लिए हामी नहीं भरी है। दलजीत और शालीन की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। दोनों फिलहाल अपने रिश्ते को तोड़कर आगे बढ़ चुके हैं। ऐसे में शो में साथ में दोनों का आना फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है।

अगर ये साथ में शो में आते हैं तो देखना होगा कि घर के अंदर इनका विहेव किस तरह का होता है। क्या घर में इनका रिश्ता बदलता है। इससे पहले शो में डेलनाज ईरानी और राजीव पॉल भी शो का हिस्सा बन चुके हैं।


हालांकि अभी तक एक्स कपल ने शो में आने को लेकर फैसला नहीं लिया है। पिछले दिनों खबर थी कि शालीन से तलाक के बाद अब दलजीत दूसरी शादी करने के बारे में सोच रही हैं।

Web Title: ex couple shaleen bhanot dalljiet kaur bigg boss 13

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे