ठळक मुद्देटीवी धारावाहिक 'दिल तो हैप्पी है जी' की अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार (24 जनवरी) को आत्महत्या कर ली।कुछ दिन पहले एक्टर कुशल पंजाबी की आत्महत्या पर गमजदा हुई टीवी इंडस्ट्री अब सेजल शर्मा की खुदकुशी की खबर सुनकर शोक में है। सेजल शर्मा का परिवार सदमे में है।
टीवी धारावाहिक 'दिल तो हैप्पी है जी' की अभिनेत्री सेजल शर्मा ने शुक्रवार (24 जनवरी) को आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेजल शर्मा ने निजी जिंदगी की परेशानियों से आजिज आकर आत्महत्या की। सेजल शर्मा मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली थीं। कुछ दिन पहले एक्टर कुशल पंजाबी की आत्महत्या पर गमजदा हुई टीवी इंडस्ट्री अब सेजल शर्मा की खुदकुशी की खबर सुनकर शोक में है। सेजल शर्मा का परिवार सदमे में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेजल शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से थीं और अभिनेत्री और मॉडल बनने की चाहत लेकर मुंबई आई थीं। पिछले वर्ष उन्हें धारावाहिक दिल तो हैप्पी है जी में रोल मिला था। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।