लाइव न्यूज़ :

दिल्ली के सीईओ ने मोदी पर वेब सीरीज को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा, जानिए पूरा मामला

By भाषा | Updated: April 16, 2019 06:41 IST

दिल्ली के सीईओ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उसका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक वेब सीरीज की ओर दिलाया है जो इस महीने के शुरू में आनलाइन हुई और जिसका प्रसारण मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की अनुमति के बिना किया जा रहा है।

Open in App

दिल्ली के सीईओ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उसका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक वेब सीरीज की ओर दिलाया है जो इस महीने के शुरू में आनलाइन हुई और जिसका प्रसारण मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की अनुमति के बिना किया जा रहा है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक फिल्म की रिलीज पर वर्तमान चुनाव के समय में कुछ दिन पहले ही रोक लगा दी थी।

आयोग ने कहा था कि ऐसी किसी फिल्म का इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रदर्शन नहीं होना चाहिए जो किसी राजनीतिक इकाई या व्यक्ति के उद्देश्यों की पूर्ति करती हो। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बहरहाल जिला निर्वाचन अधिकारी (पूर्व) के. महेश ने भी दिल्ली के सीईओ को पत्र लिखकर पूछा है कि वेब सीरीज को एमसीएमसी द्वारा मंजूर किया गया है या नहीं? अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के एमसीएमसी को 11 अप्रैल को एक शिकायत निवारण पोर्टल के जरिये शिकायत मिली है।’’

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार वेब सीरीज का प्रसारण इसके बावजूद भी किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने ऐसे सभी बायोपिक पर रोक लगायी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सूत्रों के अनुसार पूर्वी जिले से मिले पत्र को चुनाव आयोग को अग्रेषित किया जा सकता है। दिल्ली सीईओ के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर यह बात उसके संज्ञान में लाये कि एक वेब सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है। चूंकि यह दिल्ली का कोई विशिष्ट मामला नहीं है, हमने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा है।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘वेब सीरीज का निर्माण एक निजी व्यक्ति द्वारा किया गया है और हमें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि पार्टी की इसमें कोई हिस्सेदारी है।

आदर्श स्थिति यह होती कि मुम्बई में स्थित वेब सीरीज के निर्माता वेब सीरीज का प्रसारण करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेते क्योंकि आदर्श चुनाव संहिता लागू है।’’ 10 एपीसोड वाली वेब सीरीज ‘मोदी : जर्नी आफ एक कॉमन मैन’ का प्रसारण वर्तमान समय में इरोस नाउ पर किया जा रहा है। इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है जिन्होंने फिल्म ओएमजी: ओह माई गॉड का निर्देशन किया था। इस सीरीज में फैजल खान, आशीष शर्मा और मुकेश ठाकुर ने अभिनय किया है। सम्पर्क किये जाने पर इनमें से एक अभिनेता ने कहा कि उन्हें मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीवेब सीरीज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

टीवी तड़काBigg Boss 19: तान्या मित्तल बेचती थीं 'एडल्ट खिलौने', मालती चाहर ने किया चौंकाने वाला खुलासा