CID अभिनेता ऋषिकेश पांडे के क्रेडिट कार्ड, कैश और दस्तावेज एसी बस में हुए चोरी, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2022 02:45 PM2022-06-13T14:45:39+5:302022-06-13T15:03:30+5:30

अभिनेता ने बताया कि घूमने के लिए उन्होंने एसी बस में चढ़ा जिसमें अधिक भीड़ थी। उन्होंने बताया कि भीड़ होने की वजह से पता ही नहीं चला का उनके गले में लटके स्लिंग बैग से सारा सामान कब गायब हो गया।

CID actor Hrishikesh Pandey' credit card, cash and documents stolen in AC bus mumbai | CID अभिनेता ऋषिकेश पांडे के क्रेडिट कार्ड, कैश और दस्तावेज एसी बस में हुए चोरी, जानिए

CID अभिनेता ऋषिकेश पांडे के क्रेडिट कार्ड, कैश और दस्तावेज एसी बस में हुए चोरी, जानिए

Highlightsसीआईडी अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने बताया कि घटना 5 जून की है जब वह एसी बस में कोलाबा में चढ़ेअभिनेता ने कोलाबा पुलिस स्टेशन के साथ-साथ मलाड पुलिस स्टेशन में भी घटना की सूचना दे दी

मुंबईः सोनी टीवी के चर्चित शो सीआईडी में इंस्पेक्टर सचिन का किरदार निभाने वाले ऋषिकेश पांडे ने बताया कि हाल ही में मुंबई में एक एसी बस में क्रेडिट कार्ड, कैश और दस्तावेज चोरी हो गए। अभिनेता के मुताबिक, घटना 5 जून की है जब वह अपने परिवार के साथ एक कोलाबा ट्रिप पर गये थे।

अभिनेता ने बताया कि घूमने के लिए उन्होंने एसी बस में चढ़ा जिसमें अधिक भीड़ थी। उन्होंने बताया कि भीड़ होने की वजह से पता ही नहीं चला का उनके गले में लटके स्लिंग बैग से सारा सामान कब गायब हो गया। ईटाइम्स से बातचीत में ऋषिकेश ने बतायास, ‘कई साल पहले, मैं कोलाबा में रहा करता था और मलाड में शिफ्ट होने के बाद लंबे समय तक इस एरिया में आना जाना नहीं किया था।

सीआईडी अभिनेता ने कहा, परिवार ने 5 जून को एलीफेंटा गुफाओं में जाने का फैसला किया। वहां घूमने के बाद हमने कोलाबा से ताड़देव के लिए एक बस लेने का फैसला किया, यह एक एसी बस थी और हम लगभग साढ़े 6 बजे बस में सवार हुए। गंतव्य आने के बाद नीचे उतरा तो सबसे पहले बैग चेक किया और पाया कि  कैश, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड और कार के कागजात गायब थे। 

बकौल अभिनेता,  मैंने कोलाबा पुलिस स्टेशन के साथ-साथ मलाड पुलिस स्टेशन में भी घटना की सूचना दी। उन्होंने कहा कि पैसों से ज्यादा जरूरी उनके कागजात के हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि कोई कार्ड के जरिए पैसे ना निकाले या उनके पहचान पत्र का गलत फायदा न उठा ले।  उन्होंने कहा, मैंने एक सीआईडी इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है इसलिए लोग अकसर हमारे पास मामले लेकर आते हैं और हम उन्हें सुलझाते हैं।" हालांकि, वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में उनकी मदद करेगी।

 

Web Title: CID actor Hrishikesh Pandey' credit card, cash and documents stolen in AC bus mumbai

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे