बिग बॉस फिर से नहीं बना पाया टॉप 5 में जगह, यहां देखें 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 22, 2017 16:45 IST2017-12-22T16:14:36+5:302017-12-22T16:45:05+5:30

BARC TRP रेटिंग में zee tv के सीरियल ने फिर से मारी बाजी

BARC TRP ratings week 50 all, kundali bhagya rank top tv news | बिग बॉस फिर से नहीं बना पाया टॉप 5 में जगह, यहां देखें 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

bb11

टेलीविजन की 50 वीं टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। लिस्ट के आने से एक बार फिर टेलीविजन जगत में हलचल पैदा हो गई है। हालांकि इस लिस्ट में आपको ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा लेकिन सीरियल  इश्कबाज के चाहने वाले इस लिस्ट को देखकर काफी खुश हो जाएंगे। वहीं पिछले तीन हफ्तों की तरह इस बार भी 'बिग बॉस' टीआरपी की लिस्ट में तो है लेकिन टॉप 5 में शामिल नहीं है।

तो आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ...

1- कुंडली भाग्य ( zee tv)

जी टीवी का शो कई हफ्तों से नंबर एक पर बना हुआ है। एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' ने कमाल देखकर हर कोई हैरान है। 

2- कुमकुम भाग्य  ( zee tv)

इस हफ्ते भी जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी रेटिंग लिस्ट में नंबर 2 पर है। यह शो भी एकता कपूर का है। 

3- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( sab channel)

 इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सब चैनल का फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तीसरे नंबर पर है। यह कॉमेडी सीरियल हमेशा ही टॉप 10 में अपनी जगह बना लेती है। 

4-  'सुपर डांसर चैप्टर 2-  ( zee tv)

 इस बार 'सुपर डांसर चैप्टर 2' चौथे नंबर पर आ गया है। पिछली दो हफ्तों से नौवें नंबर पर था। इस शो में शिल्पा बतौर जज नजर आ रही हैं और उनका साथ दे रहे हैं फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु।

5- 'ये हैं मोहब्बतें' ( star plus)

स्टार प्लस पर आने वाला एकता कपूर का शो 'ये हैं मोहब्बतें' इस बार टीआरपी ​की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी व करण पटेल लीड रोल में हैं।

इसके अलावा छठे स्थान पर शक्ति-अस्तिव के एहसास, सांतवे स्थान पर 'उड़ान' , आंठवें स्थान पर  'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  नौवें स्थान पर 'बिग बॉस' और तू आशिकी दसवें स्थान पर बनी हुई है। अगर टॉप 10 पर गौर फरमाया जाए तो जी टीवी के 3 शो टॉप 5 में है।
 

Web Title: BARC TRP ratings week 50 all, kundali bhagya rank top tv news

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे